जम्मू: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कल नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. इतना ही नहीं अधिकारियों ने बताया है कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में भी पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान घायल हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक,”आज कल सुबह पांच बजकर 50 मिनट से सात बजकर 30 मिनट के बीच नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ. ” रक्षा मामलों के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के सैनिकों की तरफ से गोलीबारी के दौरान शहीद हुए जवान का नाम नायक सुभाष थापा है. जो 25 साल के थे. गोली लगने के बाद थापा को उधमपुर के सैन्य कमान अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई.
भारत ने पाकिस्तान के सामने संघर्षविराम उल्लंघनों का मुद्दा उठाया
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के सामने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान नागरिकों को निशाना बनाये जाने का मुद्दा उठाया है. अगस्त में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद से इस प्रकार की घटनाएं बढ़ी हैं. सूत्रों के मुताबिक सेना ने एक अक्टूबर को सैन्य संचालन महानिदेशक और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच हुई कामकाजी स्तर की वार्ता के दौरान यह मुद्दा उठाया.
संघर्षविराम उल्लंघन के अगस्त में 307, सितंबर में 292 मामले हुए
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने सेना ने पुंछ जिले में गोलाबारी के दौरान स्कूली विद्यार्थियों को बचाया था. सूत्रों के मुताबिक जुलाई में संघर्षविराम उल्लंघन के 296, अगस्त में 307 और सितंबर में 292 मामले हुए. सितंबर में मोर्टार और भारी हथियारों के इस्तेमाल के 61 मामले भी रिकार्ड किए गए.
पिछले साल जुलाई में सेना ने संघर्षविराम उल्लंघन के 13, अगस्त में 44 और सितंबर में 102 मामले दर्ज किये थे. साल 2017 में जुलाई में संघर्ष विराम उल्लंघन के 68, अगस्त में 108 और सितंबर में 101 मामले सामने आये थे. 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में बहुत तनाव आ गया है.