LoC पर बड़ी साजिश नाकाम, पाक से कहा- सफेद झंडे के साथ आओ और घुसपैठियों के शव ले जाओ
पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिश होती रही है. 31 जुलाई को भी जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश हुई थी. तब सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को कल यानी शनिवार को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस कार्रवाई में पांच से सात घुसपैठियों को मार गिराए. नियंत्रण रेखा पर केरन सेक्टर में मारे गए घुसपैठियों में पाकिस्तानी सेना के जवान और आतंकी भी शामिल हैं. पाकिस्तान की बैट टीम में सेना और आतंकी शामिल होते हैं. जो भारत के खिलाफ गतिविधियों को अंजाम देते हैं.
इस कार्रवाई के बाद भारत ने बड़ा दिल दिखाते हुए पाकिस्तान को उसके जवानों के शवों को वापस करने की पेशकश की है. भारत ने पाकिस्तान के सामने प्रस्ताव रखा है कि वो सफेद झंडे के साथ आएं और घुसपैठियों के शव ले जाएं. हालांकि पाकिस्तान की ओर से अभी तक इसका कोई जवाब नहीं आया है. इसके साथ ही जवाब आने की उम्मीद भी बेहद कम है, क्योंकि पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि उसकी ओर से आतंकी और बैट के जवान घुसपैठ की कोशिश में मारे जाते हैं तो उन्हें अपना मामने से ही इनकार कर देता है.
वहीं कल हुए एक्शन को लेकर रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ”बैट टीम ने केरन सेक्टर (कुपवाड़ा जिले में) की अग्रिम चौकियों में से एक को निशाना बनाने का प्रयास किया और सतर्क सैनिकों ने उनके इस प्रयास को विफल कर दिया. इसमें पांच से सात जवान/आतंकवादी मारे गये है.” सूत्रों ने बताया कि बैट ने 31 जुलाई और एक अगस्त की दरम्यानी रात यह प्रयास किया. उन्होंने बताया कि सेक्टर में भारतीय चौकी के निकट कम से कम चार शव देखे गये है. ये शव पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के कमांडो या आतंकवादियों के हो सकते हैं.
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से वादी में अशांति फैलाने और अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कई कोशिश हुई. स्पष्ट रूप से आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान के हाथ होने के संकेत मिले हैं. सुरक्षा बल सभी नापाक गतिविधियों का जवाब देना जारी रखेंगे. पाकिस्तान ने शनिवार को भारत पर क्लस्टर बम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद भारतीय सेना ने इसे झूठ करार दिया.
सेना ने कहा, ”पाकिस्तानी सेना नियमित रूप से आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करती है और उनकी मदद के लिए भारी गोलीबारी करती है. भारत ने डायरेक्टरेट ऑफ मिलिटरी ऑपरेशन लेवल की बातचीत में हर बार कहा है कि उसके पास फायरिंग का जवाब देने का अधिकार है. हम पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग का जवाब दे रहे हैं.”