केरल में अब कोरोना के केवल 25 मरीज, 474 लोग हो चुके हैं ठीक

केरल में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से 3 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के कारण 1,783 लोगों की मौत हो चुकी है.

0 1,000,164
नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इनकी संख्‍या गुरुवार को 52,952 हो गई है. वहीं केरल (Kerala) में एक समय कोविड 19 (Covid 19) के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन अब राज्‍य में सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के सिर्फ 25 ही एक्टिव केस बचे हैं. राज्‍य में अब तक 474 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही 3 लोगों की मौत हुई है.बता दें के देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है. इस दौरान 3,561 संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोविड-19 से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस प्रकार, करीब 28.83 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.’

कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पूर्व सदस्य शमिका रवि की ओर से किए डेटा विश्लेषण के मुताबिक, एक्टिव मामले 6.6 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं और हर 11 दिन में दोगुने हो रहे हैं. उनके विश्लेषण के मुताबिक, नए मामले मुख्य रूप से महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात से आ रहे हैं. तमिलनाडु में मामलों की एक बड़ी दूसरी लहर देखी जा रही है लेकिन वहां बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.