लॉकडाउन के बाद रणनीति पर चर्चा / कुछ देर में प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर कैबिनेट की बैठक, बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद
पीएम आवास पर आर्थिक मामलों पर कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) और सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की मीटिंग भी हो सकती है इन दोनों बैठकों में आर्थिक मसले और लद्दाख में चीन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की संभावना
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर कुछ देर में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हुआ था। इसके बाद यह
कैबिनेट की पहली बैठक है। बताया जा रहा है कि बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास पर आर्थिक मामलों पर कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) और सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की मीटिंग भी हो सकती है। इन दोनों बैठकों में आर्थिक मसले और लद्दाख में चीन की गतिविधियों को लेकर चर्चा हो सकती है।
31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो गया। आज से अनलॉक-1 शुरू हो गया है। अब एक से दूसरे जिले या राज्य में जाने के लिए ई-परमिट की जरूरत नहीं होगी। अब रात 9 से
सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पहले शाम 7 से सुबह 7 बजे तक पाबंदी थी।