मुंबई: शरद पवार और भतीजे अजीत पवार समेत 70 लोगों के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस
महाराष्ट्र में अगले महीने की 21 तारीख को वोट डाले जानें हैं, चुनाव से ठीक एक महीने पहले हुई इस कार्रवाई ने विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का एक और मौका दे दिया है.
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजित अजीत पवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. 25000 करोड़ के बैंक फ्रॉड घोटाले में शरद पवार, अजीत पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की मुंबई शाखा ने केस दर्ज किया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र स्टेट कारपोरेशन बैंक से जुड़े हुए 70 लोगों को भी इस केस में आरोपी बनाया गया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने पिछले महीने एक एफआईआर दर्ज की थी.
अन्य आरोपियों में दिलीपराव देशमुख, इशरार लाल जैन, जयंती पाटिल, शिवाजी राव नलवड़े और आनंदराव अडसुल का नाम शामिल है. बता दें कि 2007 से 2011 के बीच आरोपियों की मिलीभगत से बैंक को करोड़ों रुपए के नुकसान होने का आरोप है.
इस घोटाले में आरोपियों में 34 जिलों के विभिन्न बैंक अधिकारी शामिल हैं. ये नुकसान चीनी मिलों और कताई मिलों को लोन देने और उनकी वसूली में की गई गड़बड़ी के कारण हुआ. बता दें महाराष्ट्र में अगले महीने की 21 तारीख को वोट डाले जानें हैं, चुनाव से ठीक एक महीने पहले हुई इस कार्रवाई ने विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का एक और मौका दे दिया है.