ड्रग्स केस: भारती-हर्ष को बेल दिलाने में की मदद? NCB मुंबई के दो अधिकारी सस्पेंड

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति को बीते दिनों ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन्हें जमानत भी मिल गई थी. अब इस मामले में NCB ने अपने दो अफसरों पर एक्शन लिया है.

0 990,187

मुंबई. ड्रग्स रैकेट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपने ही दो अफसरों पर एक्शन लिया है. मुंबई NCB के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, उनपर शक है कि कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को बेल दिलवाने में इनका रोल संदेहास्पद रहा है.

इसके अलावा NCB के वकील के रोल की भी जांच की जा रही है. क्योंकि जब इन स्टार्स की बेल को लेकर सुनवाई होनी थी, तब वकील ही पेश नहीं हो पाए थे जिसके कारण NCB का पक्ष नहीं रखा गया. इन दोनों ही अफसरों पर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है.

आपको बता दें कि बीते दिनों NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह के घर से करीब 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था. जिसके बाद भारती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जब भारती ने अदालत में बेल की गुहार लगाई तो उन्हें आसानी से जमानत मिल गई, क्योंकि NCB का कोई अधिकारी या वकील कोर्ट में मौजूद ही नहीं था.

ऐसा ही फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ हुआ, जहां कुल 1.7 ग्राम हैश बरामद हुआ था. जब करिश्मा ने अग्रिम जमानत की अर्जी डाली, तब भी NCB का कोई अधिकारी कोर्ट में नहीं था तो बेल मिल गई. अब NCB की ओर से NDPS कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें भारती सिंह, हर्ष को मिली बेल को चैलेंज किया गया है.

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई एजेंसियों ने मुंबई में डेरा डाला हुआ है. केस की जांच के दौरान ड्रग्स से जुड़ी बातें सामने आई थीं, जिसकी कड़ियां अभी तक जुड़ती जा रही हैं. अभी तक NCB कई फिल्म स्टार्स, टीवी स्टार्स, प्रोडक्शन कंपनियों के जुड़े लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.