‘महाराष्ट्र में डिसिजन मेकर नहीं कांग्रेस’, वाले बयान पर राहुल ने की आदित्य ठाकरे से बात

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बात की और कहा कि एमवीए सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस है.

0 990,065
  • राहुल गांधी ने आदित्य ठाकरे से की बात
  • राहुल बोले- उद्धव सरकार के साथ है कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे से बात की. राहुल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि एमवीए सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस है. दरअसल, राहुल ने कल कहा था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस डिसिजन मेकर की भूमिका में नहीं है. इस बयान के बाद बवाल मच गया था.

हालांकि, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने तुरंत बयान दिया था कि हम उद्धव सरकार के साथ हैं. इसके बाद शिवसेना ने भी कहा था कि सभी सहयोगी दल एक साथ हैं और महाराष्ट्र सरकार स्थिर है. अब राहुल गांधी ने आदित्य ठाकरे से बात करके तमाम तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा था कि हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन कर रहे हैं लेकिन फैसला लेने की क्षमता में नहीं हैं. हम पंजाब-छत्तीसगढ़-राजस्थान में फैसला लेने की क्षमता में हैं. जितनी ज्यादा कनेक्टटेड जगह हैं, वहां कोरोना होता है. मुंबई-दिल्ली में इसलिए अधिक मामले हैं.

राहुल गांधी ने कहा था, ‘हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन कर रहे हैं, लेकिन फैसला लेने की क्षमता में नहीं हैं. हम पंजाब-छत्तीसगढ़-राजस्थान में फैसला लेने की क्षमता में हैं. महाराष्ट्र को भी केंद्र सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए. हम सिर्फ केंद्र सरकार को सुझाव दे सकते हैं, लेकिन सरकार को क्या मानना है वो उनके ऊपर ही है.’

महाराष्ट्र कांग्रेस ने तुरंत दिया था बयान

राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उद्धव सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा था कि कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी (MVA) के अन्य दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस दुखी नहीं है. हम सभी नेता मिलते रहते हैं और कम से कम सप्ताह में एक बार मीटिंग जरूर करते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.