महाराष्ट्रः बीजेपी का नया फॉर्मूला, शिवसेना को देगी डिप्टी सीएम सहित 16 मंत्रिपद का प्रस्ताव

खबर आई है कि शिवसेना को बीजेपी उपमुख्यमंत्री पद दे देगी पर शर्त है कि आदित्य ठाकरे, सुभाष देसाई या एकनाथ शिंदे में से कोई एक उपमुख्यमंत्री पद पर आए. इसके अलावा शिवसेना महाराष्ट्र में 21 मंत्री पद भी मांग रही है.

0 998,904

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नही मिला है. 288 सीटों की विधानसभा में जादुई आंकड़ा 145 का है. 105 विधायको के साथ बीजेपी सबसे बड़ा दल है जबकि सहयोगी शिवसेना के 56 विधायक चुनकर आए हैं. शिवसेना को 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है जबकि बीजेपी को लगभग 13 निर्दलीय विधायकों के समर्थन की बात सामने आई है. बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद सहित मंत्री पदों और सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर खींचतान जारी है. दोनों के बीच मध्यस्थ के माध्यम से बातचीत जारी है. शिवसेना और बीजेपी ने एक दूसरे के सामने नए प्रस्ताव रखे हैं.

शिवसेना की मांग
शिवसेना महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री पद चाहती है. इसके अलावा 21 मंत्री पद मांग रही है. केंद्र सरकार में भी एक केंद्रीय मंत्री पद मांग रही है. राजस्व, वित्त , शहरी विकास और गृह मंत्रालय इन चार मंत्रालयों में से 2 मंत्रालय शिवसेना अपने पास रखना चाहती है.

बीजेपी क्या-क्या मांगें मान सकती है?
खबर है कि बीजेपी , शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद दे देगी पर शर्त है कि आदित्य ठाकरे, सुभाष देसाई या एकनाथ शिंदे , इन तीन में से कोई एक उपमुख्यमंत्री पद पर आए. बीजेपी ने पहले 13 मंत्री पद देने की बात की थी, अब 16 मंत्रिपद दे सकती है. राजस्व, वित्त , शहरी विकास और गृह मंत्रालय इन चार मंत्रालयों में से एक विभाग का मंत्रालय शिवसेना को दिया जा सकता है. ज्यादातर संभावना है कि राजस्व विभाग शिवसेना को दिया जाएगा. बीजेपी , केंद्र सरकार में एक स्वतंत्र प्रभार मंत्रालय भी शिवसेना को दे सकती है . सूत्रों के मुताबिक, सिचाई, कृषि, ग्रामीण विकास, आदिवासी विकास मंत्रालय, ट्रांसपोर्ट मंत्रालय शिवसेना को दिया जाएगा.

हालांकि ये भी खबर है कि शिवसेना और बीजेपी के बीच बातचीत का दौर जारी रहेगा. अगर बातचीत से आखिरी निष्कर्ष नही निकलता तो बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के तौर पर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी और सरकार बनाएगी. इस बीच शिवसेना और बीजेपी के बीच सत्ता में भागेदारी को लेकर बातचीत का और समय मिलेगा. अगले हफ्ते बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

  • Tags:
Leave A Reply

Your email address will not be published.