महाराष्‍ट्र में कोरोना का कहर, सरकार ने केरल से मांगी मदद, कहा- भेजें डॉक्‍टर

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़कर 50 हजार के ऊपर पहुंच गए हैं. महाराष्‍ट्र सरकार ने केरल सरकार को पत्र लिखा है.

नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) कहर बरपा रहा है. राज्‍य में कोविड 19 (Covid 19) के केस रविवार को बढ़कर 50 हजार के पार पहुंच गए हैं. साथ ही राज्‍य में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1635 हो गया है. इन सबके बीच महाराष्‍ट्र सरकार ने केरल (Kerala) से मदद की अपील की है. महाराष्‍ट्र सरकार ने केरल को पत्र लिखकर कहा है कि वो महाराष्‍ट्र में अनुभवी डॉक्‍टर और नर्स भेजे ताकि प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति ठीक हो सके. बता दें कि केरल ने अपने प्रयासों से कोविड 19 के मामलों को कम करने में सफलता पाई है.

महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि महाराष्‍ट्र के मुंबई और पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसी आशंका है कि घनी आबादी वाले मुंबई और पुणे में भविष्‍य में भी कोविड 19 के अधिक मामले सामने आ सकते हैं.

महाराष्‍ट्र सरकार ने लिखा केरल को पत्र.

महाराष्‍ट्र सरकार ने कहा है, ‘हम पर्याप्‍त मानव क्षमता को बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में डॉक्‍टर और पैरामेडिकल स्‍टाफ अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. सरकार निजी डॉक्‍टरों से भी सेवाएं ले रही है. हमें अतिरिक्‍त डॉक्‍टर और नर्स की जरूरत है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.