कांग्रेस MP की पत्नी ने कहा- ‘नसीब ‘रेप’ की तरह, रोक नहीं सकते तो मज़ा लीजिए’, बाद में मांगी माफी

केरल के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं. अन्ना ने अपनी पोस्ट में वीडियो के साथ जो तस्वीर पोस्ट की थी, वह बारिश से संबंधित थी. इस तस्वीर में एक शख्स बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी में बेबी बाथ टब में कुछ सामान लेकर जा रहा है.

0 999,021

केरलकेरल में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी के एक बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. कांग्रेस सांसद की पत्नी अन्ना ने कहा कि नसीब रेप की तरह है. अगर आप इसे रोक नहीं सकते तो इसका मज़ा लीजिए. अन्ना के इस बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया. हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट करके माफी मांग ली.

 

‘ऐसे लोग महिलाओं और रेप पर मजाक बनाते हैं’

दरअसल अन्ना लिंडा ईडन ने कल फेसबुक पर एक वीडियो और अपने सांसद पति हिबी ईडन की फोटो पोस्ट की थी. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘’नसीब रेप की तरह है, अगर आप उसे रोक नहीं सकते हैं तो उसका आनंद लीजिए.’’ अन्ना की इस पोस्ट पर कई लोगों ने लिखा, ‘’एक तरफ लोग रेप जैसी घटनाओं के खिलाफ लड़ रहे हैं, दूसरे ओर ऐसे लोग महिलाओं और रेप पर मजाक बनाते हैं.’’

अपने पोस्ट पर बवाल खड़ा होते देख अन्ना ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. इसके बाद उन्होंने एक नई पोस्ट में माफी मांगी और लिखा, ‘’मेरी पोस्ट व्यक्तिगत थी. मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था, लेकिन अगर किसी को इससे ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं.’’

 

अन्ना पर बारिश से बेहाल केरल के लोगों का मजाक उड़ाने का भी आरोप 

बता दें कि केरल के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं. अन्ना ने अपनी पोस्ट में वीडियो के साथ जो तस्वीर पोस्ट की थी, वह बारिश से संबंधित थी. इस तस्वीर में एक शख्स बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी में बेबी बाथ टब में कुछ सामान लेकर जा रहा है. कुछ लोगों ने अन्ना पर बारिश से बेहाल केरल के लोगों का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया. गौरतलब कि हिबी ईडन केरल की एर्नाकुलम लोकसभा सीट से सांसद हैं और पहली बार चुनाव जीत कर आए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.