बीएस येदियुरप्पा चौथी बार बने कर्नाटक के CM, अकेले ली शपथ, मंत्रियों पर बाद में लेंगे फैसला
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने आज मंत्रियों को लेकर फैसला नहीं लिया. येदियुरप्पा ने कहा कि अमित शाह से सलाह मशविरा करने के बाद कैबिनेट के सदस्यों पर फैसला करेंगे.
बेंगलुरू: बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ ली. उन्हें राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. यह चौथी बार है जब येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने हैं. कार्यक्रम में येदियुरप्पा ने अकेले ही शपथ ली. उन्होंने मंत्रियों को लेकर शपथ से पहले कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सलाह मशविरा करने के बाद कैबिनेट के सदस्यों पर फैसला करेंगे.
Karnataka: BJP State President BS Yediyurappa offers prayers at Kadu Malleshwara temple in Bengaluru. He will take oath as Chief Minister at 6 pm, today. pic.twitter.com/INvvZ1C9Yy
— ANI (@ANI) July 26, 2019
शपथ से ठीक पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि हमें प्रशासन में अंतर दिखाना होगा. बदले की राजनीति नहीं होगी और मैं विपक्ष को साथ लेकर चलूंगा.
Karnataka: BJP State President BS Yediyurappa en-route Raj Bhavan in Bengaluru. He will take oath as Chief Minister, today. pic.twitter.com/2x968AR2Ct
— ANI (@ANI) July 26, 2019
प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर बरसते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि वह ‘‘तुगलक दरबार’’ था और उसमें विकास अवरूद्ध हो गया था. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले बीजेपी नेता काडु मलेश्वर मंदिर गए. यह मंदिर बीजेपी के राज्य मुख्यालय से ठीक पीछे स्थित है.
Karnataka: BJP State President BS Yediyurappa reaches Raj Bhavan in Bengaluru. He will take oath as Chief Minister, today. pic.twitter.com/14PY5JBrZG
— ANI (@ANI) July 26, 2019
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व अभी इंतजार करना चाहता था. लेकिन येदियुरप्पा जल्द से जल्द शपथ चाहते थे. यही नहीं बीजेपी 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को पद देने से बचती रही है. लेकिन येदियुरप्पा की उम्र 76 साल है. जब इस संबंध में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा गया तो वह सवालों को टाल गए.
Karnataka: BJP State President BS Yediyurappa takes oath as Chief Minister at Raj Bhavan in Bengaluru. pic.twitter.com/5tEFE8GnHN
— ANI (@ANI) July 26, 2019
नड्डा ने सिर्फ इतना कहा, ”येदियुरप्पा राज्य में बीजेपी विधायक दल के नेता हैं और यह स्वाभाविक है कि वह मुख्यमंत्री पद के लिये पार्टी की पसंद बने.” उन्होंने कहा कि आप देखें कि वह नेता है, वह विधायक दल के निर्वाचित नेता हैं और इसी के अनुरूप वह शपथ ले रहे हैं .