जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज फायर, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दिवाली के दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने सीज फायर का उल्लंघन किया. जिसका जवाब भारतीय सैनिकों ने दिया. अधिकारियों ने कहा कि सीमापार से हुई गोलीबारी कुछ ही समय तक चली और किसी के हताहत नहीं की खबर नहीं मिली है.

0 999,163

श्रीनगरः पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि सुंदरबनी सेक्टर में सीमापार से सुबह लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर गोलाबारी हुई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

 

अधिकारियों ने कहा कि सीमापार से हुई गोलीबारी कुछ ही समय तक चली और किसी के हताहत नहीं की खबर नहीं मिली है.

 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान सेना इस साल नियंत्रण रेखा पर 21,000 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुकी है, जिसमें 29 भारतीयों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं. इनमें इसी महीने पांच जवान शहीद हुए और तीन नागरिकों की मौत हुई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.