जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के लिए सरकार ने बंपर भर्ती का किया एलान, 50 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि कश्मीर में 50 हजार नौकरियां मिलेंगी. उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जैसे इलाकों में मोबाइल सेवा जल्द बहाल की जाएगी.

0 900,419

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सूबे में सामान्य हालात हैं. जान-माल का नुकसान नहीं होने दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि कश्मीर में 50 हजार सरकारी नौकरियां मिलेंगी. राज्यपाल ने ये बड़ा एलान ऐसे वक्त में किया है जब नई दिल्ली में आज मोदी कैबिनेट की बैठक हो रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज और नौकरियों पर फैसले की संभावना है.

राज्यपाल ने कहा, ”हम आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन में 50,000 नौकरियों की घोषणा करते हैं, हम युवाओं से पूरे जोश के साथ शामिल होने की अपील करेंगे. आने वाले 2-3 महीनों में हम इन पदों को भरेंगे.”

सत्यपाल मलिक ने सुरक्षा और जरूरी सुविधाओं को लेकर कहा, ”हर कश्मीरी का जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है, हम एक भी जीवन का नुकसान नहीं चाहते हैं. कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है, केवल कुछ घायल हुए हैं, वे भी चोट कमर से नीचे हैं.” उन्होंने कहा, ”हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों (कश्मीर के) में मोबाइल फोन सेवा बहाल कर रहे हैं, जल्द ही हम अन्य जिलों में भी सेवा बहाल करेंगे.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.