भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर भूटान के योन्फोला में क्रैश हुआ, दो अधिकारियों की मौत

भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर आज भूटान में क्रैश हो गया जिसमें एक भारतीय अधिकारी और एक भूटान सेना के अधिकारी की मौत हो गई.

0 998,239

भूटान: भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर के आज भूटान में क्रैश होने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी और एक भूटान सेना के अधिकारी की मौत हो गई. ये हेलीकॉप्टर अरूणाचल प्रदेश से भूटान जा रहा था.

 

 

भारतीय सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, कैश में मारे गए लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश परमार चीता हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जबकि उनके साथ रॉयल भूटान आर्माी के कैप्टन कलज़ांग वांगड़ी इस हेलीकॉप्टर में मौजूद थे. ये हेलीकॉप्टर एक ट्रेनिंग मिशन में था. क्योंकि भारतीय सेना भूटान के हा में भूटान की सेना के लिए ट्रेनिंग सेंटर चलाती है जिसे इमट्राट यानि इंडियन मिलिट्री ट्रेनिंग टीम के नाम से जाना जाता है.

 

 

दोपहर करीब एक बजे ये चीता हेलीकॉप्टर भूटान के योन्फोला में क्रैश हो गया. ये हेलीकॉप्टर अरूणाचल प्रदेश के ख्रिमू से योन्फोला जा रहा था. योन्फोला पहुंचने से पहले हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया. उसके बाद हेलीकॉप्टर को ढूंढने के लिए थलसेना और वायुसेना ने एक सर्च ऑपरेशन छेड़ा जिसके बाद हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया गया.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.