IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, DU, BHU और हैदराबाद विश्वविद्यालय देश के उत्कृष्ट संस्थान घोषित

0 1,000,202

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित 5 सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ठ संस्थान (आईओई) का दर्जा प्रदान किया. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पिछले महीने की गई सिफारिशों के आधार पर इस संबंध में फैसला लिया गया. इसे लेकर एक अधिकार प्राप्त समिति ने सुझाव दिया था.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय समेत पांच सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.