पाकिस्तान: धर्मांतरण के दरिंदों के चंगुल में फंसी हिंदू लड़की अगवा, इमरान खान की पार्टी के लोगों पर शक

ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत ने फेसबुक पर दावा किया है कि 29 अगस्त को लड़की कॉलेज के लिए घर से निकली थी लेकिन उसके बाद से लापता है. अगवा लड़की के भाई ने दावा किया है कि वह अपनी क्लास के बाबर अमन नाम के लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी.

0 985,921

नई दिल्ली: पाकिस्तान में लड़कियों पर अत्चाचार का सिलसिला जारी है. सिख लड़ी के धर्मांतरण के बाद अब एक हिंदू लड़की को भी जबरन मुसलमान बनाने की बात सामने आई है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की छात्रा को अगवा किया गया. फिर जबरन उससे इस्लाम कबूल कराने का आरोप लगा है. लड़की के धर्म परिवर्तन का आरोप इमरान खान की पार्टी तहरीके ए इंसाफ के लोगों पर लगा है.


 

जानकारी के मुताबिक अगवा छात्रा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की छात्रा है और इस समय अंडर ग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई कर रही है. ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत ने फेसबुक पर दावा किया है कि 29 अगस्त को लड़की कॉलेज के लिए घर से निकली थी लेकिन उसके बाद से लापता है. अगवा लड़की के भाई ने दावा किया है कि वह अपनी क्लास के बाबर अमन नाम के लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी.

अपहरण कांड के बाद पाकिस्तान पुलिस ने बाबर के भाई को हिरासत में लिया है. सूत्र बता रहे हैं कि इमरान की पार्टी तहरीके इंसाफ के कार्यकर्ता मिर्जा दिलाबर के स्यालकोट वाले घर पर है. इस कांड से तीन दिन पहले एक सिख लड़की जगजीत कौर को भी जबरन मुसलमान बनाने का खुलासा हो चुका है. जिस लड़के से जगजीत कौर की शादी कराई गई वो हाफिज सईद के लिए काम करता है.

सिख लड़की के अपहरण को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन
पाकिस्तान में सिख लड़की अपहरण और धर्म परिवर्तन को लेकर आज बड़ी संख्या में सिखों ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोक के बाहर प्रदर्शन किया. अकाली दल नेता मनजिंदर सिरसा भी इस प्रदर्शन में मौजूद रहे. बता दें कि धर्मांतरण के लिए अगवा सिख लड़की को परिवार के हवाले करने पर पाकिस्तान ने झूठी खबर दी थी. मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया था कि लड़की परिवार को लौटाई नहीं गई, बल्कि सिर्फ दूर से दिखाई गई. इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके दावा किया है, ‘’यह पाकिस्तान की प्रोपगैंडा मशीनरी का झूठ है. जगजीत कौर के माता-पिता को उनकी बेटी को गवर्नर हाउस में दूर से दिखाया गया था. पाकिस्तान ने झूठी ख़बरें फैलाईं, ताकि सिख लाहौर में होने वाले सिख सम्मेलन के दौरान विरोध प्रदर्शन न करें. लड़की अभी तक अपने माता-पिता के पास नहीं लौटी है.’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.