गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री बोले- यहां की लड़कियां ‘शालीन-कोमल’, बाहरी महिलाएं ‘तेज’ हैं

पूर्व मुख्यमंत्री अलेमाओ ने कहा है कि गोवा की महिलाएं इन्हें पसंद नहीं करती...वे बेहद कोमल हैं...वे शालीन और नाजुक हैं. हमारी महिलाएं बाहरी महिलाओं की तरह नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर महिला प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होनी चाहिए.

पणजी: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा एनसीपी विधायक चर्चिल अलेमाओ ने कहा कि गोवा की महिलाएं ‘‘शालीन और कोमल’’ हैं जबकि राज्य के बाहर की महिलाएं ‘‘तेज’’ हैं और कराटे जानती हैं. उन्होंने महिला कर्मचारियों को रात की पालियों में काम करने की अनुमति देने वाले प्रस्तावित विधेयक का विरोध करते हुए यह टिप्पणी की.

 

एक विधायक ने कहा कि गोवा की महिलाएं कैसिनो में काम करती हैं तो इसपर अलेमाओ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यहां मौजूद हर कोई कैसिनो गया है. जो महिलाएं वहां काम करती हैं वे बाहरी हैं…वे गोवा की नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे कराटे जानती हैं और वे बहुत तेज हैं.’’

 

अलेमाओ ने आगे कहा, ‘‘गोवा की महिलाएं इन्हें पसंद नहीं करती…वे बेहद कोमल हैं…वे शालीन और नाजुक हैं. हमारी महिलाएं बाहरी महिलाओं की तरह नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर महिला प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होनी चाहिए. बाद में यह विधेयक सदन में पारित कर दिया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.