सबसे महंगे चालान का नेशनल रिकॉर्ड, ओवरलोडिंग के कारण दिल्ली में ट्रक का कटा 1.41 लाख का चालान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश का सबसे महंगा चालान कटा है. यहां राजस्थान के एक ट्रक का 1.41 लाख रुपए का चालान काटा गया है. ट्रक को ओवरलोडिंग के कारण पकड़ा गया था.

0 998,198

 

नई दिल्ली: नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से लगातार भारी भरकम चालान की खबरें आ रही हैं. अब ऐसा ही एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सामने आया है. यहां देश में सबसे महंगा चालान एक ट्रक का काटा गया है. राजस्थान के एक ट्रक को यहां ओवरलोडिंग के जुर्म में 1.41 लाख रुपए का चालान किया गया है.

ट्रक मालिक ने 1.41 लाख रुपए का चालान दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में भर दिया है. भगवान राम नाम के ट्रक मालिक इतनी बड़ी चालान राशि अदा करने वाले देश के पहले ट्रांसपोर्टर हो गए हैं. इससे पहले देश में सबसे महंगा चालान हरियाणा में किया गया था. वहां दिल्ली के एक ट्रक का ओवरलोडिंग के जुर्म में 1.16 लाख रुपए का चालान किया गया था. इस घटना में एक दिलचस्प बात ये सामने आई थी कि जब मालिक ने ड्राइवर को पैसे देकर चालान भरने को कहा तो इतनी बड़ी राशि पाकर ड्राइवर चालान भरने की जगह फरार हो गया.

इस मामले पर पुलिस का कहना था कि ड्राइवर ट्रक मालिक को सबक सिखाना चाहता था. पुलिस ने बताया कि इतनी बड़ी राशि का चालान कटने के कारण मालिक ने ड्राइवर को थप्पड़ मारा था. इससे नाराज ड्राइवर ट्रक मालिक को सबक सिखाना चाहता था इसलिए वह पैसे लेकर भाग गया. हालांकि, ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पैसे की बरामदगी हो गई.
बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद अब जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ा दी गई है. अब ओवरलोडिंग पर पैनल्टी दो हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दी गई है. इसके साथ ही पहले जहां एक टन एक्स्ट्रा भार का पहले एक हजार रुपए फाइन किया जाता था वो अब बढ़कर 2 हजार रुपए प्रति टन हो गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.