5 स्टार होटल जैसा है दिल्ली पुलिस का नया मुख्यालय, हैलीपैड समेत कई सुविधाओं से है लैस

दिल्ली के जय सिंह रोड पर स्थित 18 मंजिला इमारत अब दिल्ली पुलिस का नया मुख्यालय होगी. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वल्लभभाई भाई पटेल की जयंती पर इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

0 998,260

नई दिल्ली: दिल्ली के जय सिंह रोड पर स्थित 18 मंजिला इमारत अब दिल्ली पुलिस का नया मुख्यालय होगी. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वल्लभभाई भाई पटेल की जयंती पर इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया. 18 मंजिला इस इमारत को बनाने की मंजूरी 2006 में मिली थी जिसके बाद इस बिल्डिंग की नींव रखी गयी. अब 2019 में ये बिल्डिंग बनकर तैयार है.

 

delhi police headquarters

 

8 एकड़ में बनी इस बिल्डिंग पर करीब 286 करोड़ का खर्चा आया है. इस बिल्डिंग को कॉरपोरेट लुक दिया गया है. यही नहीं इस आलीशान बिल्डिंग पर हेलिपैड भी बनाया गया है. इको फ्रेंडली इस बिल्डिंग में फ्लाई ऐश की ब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस इमारत को दूसरी सरकारी इमारतों से दूर एक कॉरपोरेट टच देने की कोशिश की गयी है. इस बिल्डिंग में घुसते ही आपको लगेगा जैसे आप किसी 5 स्टार होटल में आ गए हों. हाई टेक इक्विप्मेंट्स से लैस बिल्डिंग में 500 सीट का ऑडिटोरियम भी है.

delhi police headquarters

ये पुलिस मुख्यालय लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें 500 सीट के ऑडिटोरियम को भी बनाया गया है. करीब 600 सीसीटीवी कैमरे भी इस इमारत में लगाए गए हैं. हालांकि अभी इस इमारत की सिर्फ 4 मंजिल ही पूरी तरह तैयार हो पाई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.