पीएम मोदी ने देश को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं, वायुसेना दिवस को लेकर भी दिया संदेश

आज वायुसेना दिवस है और आज ही देशभर में दशहरा का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन दोनों ही अवसरों के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है.

0 1,000,149

नई दिल्लीः आज वायुसेना दिवस है और आज ही देशभर में विजयादशमी या दशहरा का पर्व भी मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों मौकों के लिए देशवासियों को शुभाकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है. आज दशहरे के मौके पर पीएम मोदी ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है.

 

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में ‘विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं’ लिखा है. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला में शामिल होंगे. हालांकि पीएम मोदी इस बार दिल्ली के द्वारका में आयोजित दशहरा समारोह में पहुंचेंगे. यह पहला मौका है जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्वारका में दशहरा का पर्व मनाएंगे. विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उनके अलग-अलग रामलीला और दशहरे के कार्यक्रम में शामिल होने के दृश्य दिखाए गए हैं.

देशभर में मनाया जा रहा है दशहरे का त्योहार
आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह को जहां घरों में दशहरे का पूजन किया जाएगा वहीं शाम को विभिन्न रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा. रावण दहन को भारतीय परंपरा में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और हर साल विजयादशमी के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन किया जाता है.

वहीं वायुसेना दिवस के लिए ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि आज वायुसेना दिवस के दिन एक गर्व से भरा हुआ राष्ट्र अपने वायु योद्धाओं और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करता है. भारतीय वायु सेना निरंतर समर्पण और उत्कृष्टता के साथ भारत की सेवा करती आ रही है. इस ट्वीट के साथ भी एक वीडियो संलग्न है जिसमें इंडियन एयरफोर्स के विभिन्न आायामों और इसकी शक्ति को दिखाने वाले दृश्य दिख रहे हैं.

देशभर में मनाया जा रहा है दशहरे का त्योहार
आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह को जहां घरों में दशहरे का पूजन किया जाएगा वहीं शाम को विभिन्न रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा. रावण दहन को भारतीय परंपरा में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और हर साल विजयादशमी के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन किया जाता है.

 

वहीं वायुसेना दिवस के लिए ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि आज वायुसेना दिवस के दिन एक गर्व से भरा हुआ राष्ट्र अपने वायु योद्धाओं और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करता है. भारतीय वायु सेना निरंतर समर्पण और उत्कृष्टता के साथ भारत की सेवा करती आ रही है. इस ट्वीट के साथ भी एक वीडियो संलग्न है जिसमें इंडियन एयरफोर्स के विभिन्न आायामों और इसकी शक्ति को दिखाने वाले दृश्य दिख रहे हैं.


रावण दहन कार्यक्रम के लिए दिल्ली के द्वारका मैदान जाएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

नई दिल्लीः देशभर में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. विजयादशमी की शाम रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को जलाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला में शामिल होंगे. हालांकि पीएम मोदी इस बार दिल्ली के द्वारका में आयोजित दशहरा समारोह में पहुंचेंगे. यह पहला मौका है जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्वारका में दशहरा का पर्व मनाएंगे.

Delhi PM Modi Attend Dussehra Celebration at DDA Ground in Dwarka

परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री तीर चला कर बुराई पर अच्छाई की जीत का आगाज करेंगे जिसके बाद रावण दहन किया जाएगा. पीएम द्वारका के सेक्टर 10 के डीडीए मैदान में दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह समारोह शाम 5.30 बजे शुरू होगा.

 

द्वारका ‘श्री रामलीला सोसाइटी’ देश की बड़ी रामलीलाओं में से एक है. यहां शानदार मंचन होने के साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. हजारों की तादाद में लोग रामलीला देखने आते हैं. आयोजकों का कहना है कि आज के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

 

पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी लाल क़िला मैदान के दशहरा समारोह में शामिल हुए थे. पीएम के आगमन को देखते हुए द्वारका सेक्टर 10 के रामलीला मैदान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.