दिल्ली: इंडिया गेट के पास बेकाबू ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 2 घायल

इंडिया गेट के पास मानसिंह रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिता और 8 साल की बेटी शामिल हैं.

0 999,203

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. हादसा इंडिया गेट इलाके में हुई जहां मानसिंह रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी.

 

 

बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर के रहने वाले दिमान अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ स्कूटी से इंडिया गेट पहुंचे थे. स्कूटी के पास ही पूरा परिवार आइसक्रीम खा रहा था तभी बेकाबू डंपर ने रेड सिग्नल तोड़ ऑटो को टक्कर मारी और वहां मौजूद दिमान को कुचलता हुआ आगे निकल गया.

हादसे में दिमान और उनकी आठ साल की बेटी मान्या की मौके पर मौत हो गई जबकि छोटी बेटी घायल हो गई. वहीं पत्नी को भी चोट आई है.

घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं जिस ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.