कोरोनावायरस: अरुणाचल प्रदेश में विदेशियों के प्रवेश पर रोक, दिल्ली में 337 लोगों के सैंपल भेजे गए

इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायारस के तीन मामले सामने आए थे, जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 34 हो गई थी. तमिलनाडु का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके अलावा ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस तरह से बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आ चुके हैं. जानकारी के मुताबकि, केरल के पांचों मरीजों की हालत स्थिर है. मरीजों में दो पुरुष, एक महिला और उनके दो रिश्तेदार हैं.

0 999,009
  • भारत में कोरोना वायरस के 39 मामले, 36 का इलाज जारी
  • शनिवार को कोरोना वायरस के 3 मामले आए थे सामने

नई दिल्ली। भारत में अब कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो गई है। इनमें से 23 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। रविवार को केरल में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, चीन में रविवार को इस वायरस से 27 और लोगों की मौतें हुई हैं, जो कि एक महीने से अधिक समय में एक दिन में मौतों की सबसे कम संख्या है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को 5 और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अब कोरोना वायरस के 39 मामले हो गए हैं. रविवार को केरल में 5 मरीजों का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा चेन्नई में भी एक मरीज का केस पॉजिटिव पाया गया. तमिलनाडु का यह व्यक्ति शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि हमने आज समीक्षा बैठक की. 28 फरवरी को एक यात्री मस्कट से आया था. 4 मार्च को बुखार की शिकायत के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुआ. बाद में जब उसका सैंपल टेस्ट किया गया तो वो पॉजिटिव निकला. मरीज के परिवार के लोगों को निगरानी में रखा गया है. उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. हम सरकार के सभी निर्देश का पालन कर रहे हैं.वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए हैं. पांचों मरीजों का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें पथानामथिट्टा के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. पांच में तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे, जिसके कारण पथानामथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हो गई.

कोरोनावायरस: अरुणाचल प्रदेश में विदेशियों के प्रवेश पर रोक, दिल्ली में 337 लोगों के सैंपल भेजे गए
  • दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। भारत समेत दुनिया के 96 देशों को चपेट में ले चुके इस वायरस से अब तक 3500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या दुनियाभर में बढ़कर 1,01,927 हो गई है। वहीं, चीन में रविवार को कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या में कमी आई है।
  • चीन में कोरोनावायरस से रविवार को 27 और लोगों की मौत हो गई जो पिछले करीब एक महीने में मृतकों की एक दिन में सबसे कम संख्या है। साथ ही जनवरी के बाद से इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पहली बार 50 से कम दर्ज की गई है।
  • चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि सभी 27 लोगों की मौत मध्य हुबेई प्रांत में हुई जो कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। रविवार को सामने आए 44 नए मामलों में से 41 हुबेई प्रांत के वुहान के हैं। चीन के मुख्य भूभाग में शनिवार तक संक्रमित लोगों की संख्या 80,695 हो गई जबकि इससे मरने वाले लोगों की संख्या 3,097 पर पहुंच गई है। एनएचसी ने बताया कि 20,500 से अधिक मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है और 57,065 लोगों को बीमारी से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
  • इसके अलावा शनिवार को विदेश से आने वाले तीन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई जिसमें से दो मामले बीजिंग में और एक मामला गान्सू प्रांत में सामने आया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शनिवार को बताया कि 93 देशों में कोविड-19 के कुल 21,114 मामलों की पुष्टि हुई है। दुनियाभर में इससे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,01,927 हो गई है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, वायरस से 27 और लोगों की मौतें हुई हैं, जो कि एक महीने से अधिक समय में एक दिन में मौतों की सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही चीन में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 3,097 पर पहुंच गई है। हुबेई प्रांत के बाहर विदेशियों के संक्रमित होने के तीन मामले सामने आए हैं। हुबेई में कई हफ्तों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है और प्रांत के कई शहरों में हाल के दिनों में एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया।

    सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि चीन इस प्रांत में जनवरी से लगाई गई पाबंदियों को जल्द ही हटा सकता है। बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि राजधानी में रविवार को इटली और स्पेन से आने वाले दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यूपी के बरेली में कोरोना का संदिग्ध मरीज
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सुभाषनगर में कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति 24 फरवरी को अफ्रीका के केन्या से लौटा है। एहतियातन उसे आइसोलोशन वार्ड में रखा गया है। अभी उसकी जांच नहीं हुई है।
दिल्ली में 337 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज गए- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोनावायरस के अब तक तीन पॉजिटिव और एक संदिग्ध मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों संक्रमित मरीजों के संपर्क में कई लोग आए थे, जिन्हें पृथक किया गया है। साथ ही जांच के लिए उनके ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहला मरीज 105 लोगों के संपर्क में आया, दूसरा मरीज 168 लोगों के संपर्क में आया और तीसरा मरीज 64 लोगों के संपर्क में आया। यानि कुल 337 लोगों को संक्रमित मरीज के संपर्क में आने की वजह से पृथक (क्वारंटाइन) किया गया है और उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी, क्लस्टर बसों, मेट्रो और अस्पतालों की प्रतिदिन सफाई करने का आदेश दिया है।
तमिलनाडु में संदिग्ध 1086 मरीज को घर में ही निगरानी में रखा गया
तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। उसे चेन्नी के एक अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। हम उसके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रहे हैं। इसके अलावा, हम बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने बतया कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। इस बीमारी को रोकने के लिए हम जरूरी प्रक्रियाएं अपना रहे हैं। कोरोनावायरस के संदिग्ध 1086 लोगों को घर में ही निगरानी में रखा गया है।

वॉशिंगटन में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में करीब 50 साल के शख्स को कोरोनावायरस होने की पुष्टि हुई है। इसे राजधानी का पहला मामला माना जा रहा है। इसके अलावा मैरीलैंड में भी एक अन्य व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।कोलंबिया के मेयर मुरील बोसर ने शनिवार को कहा कि संक्रमित व्यक्ति में फरवरी के अंत से ही कोविड-19 के लक्षण दिखने शुरू हो गए थे।

उन्होंने बताया कि मरीज को गुरुवार को वॉशिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कभी नहीं गया और न ही अमेरिका में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया। अब अधिकारियों ने व्यक्ति की गतिविधियों का पता लगाना शुरू कर दिया है। राजधानी वॉशिंगटन में पहला मामला सामने आने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वयरस के व्हाइट हाउस के नजदीक आने को लेकर वह कतई फिक्रमंद नहीं हैं। अधिकारियों ने कहा कि राजधानी में हाल में हुए राजनीतिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले एक शख्स को भी कोरोनावायरस होने की पुष्टि हुई है। इस सम्मेलन को खुद ट्रंप ने संबोधित किया था।

केरल में कोरोनावायरस के पांच नए मरीजों की पुष्टि

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। रविवार को केरल में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि कोरोनोवायरस के पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे। संक्रमित पांचों लोग  पटनमथिट्टा जिले के निवासी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पांच में से तीन लोग 29 फरवरी को इटली से लौटे हैं जबकि दो अन्य लोग उनके संबंधी हैं। सभी संक्रमित लोगों को पटनमथिट्टा जनरल अस्पताल में पृथक और निगरानी में रखा गया है। शनिवार रात उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

सिंगापुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 138
सिंगापुर में कोरोनावायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। इनमें से एक मामला सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के निर्वाचन क्षेत्र से सामने आया है।प्रधानमंत्री लूंग ने शनिवार शाम कहा कि नए मामलों में से एक मामला उनके निर्वाचन क्षेत्र टेक गी जोन-जे से सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए आठ लोगों को नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है और 48 लोगों की हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है।
इटली में सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद करने के आदेश
उत्तरी इटली में लाखों लोगों को रविवार तड़के जबरन अलग-थलग कर दिया गया। घातक कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के सरकार के कठोर प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने वेनिस और मिलान समेत उत्तरी इटली के बड़े हिस्सों में आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाने की योजना पर हस्ताक्षर किए हैं। कोंटे ने कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में अंतत: नया आदेश स्वीकृत किया गया।

इटली ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत देश भर के सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे के हस्ताक्षर वाले शासनादेश में यह जानकारी दी गई है। सरकारी वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश के मुताबिक उत्तरी इटली के कई इलाकों में 1.5 करोड़ लोगों को जबरन घरों में बंद रखने के अलावा सरकार ने देश भर में स्कूलों, नाइट क्लबों और कसीनो को भी बंद कर दिया गया है।

अर्जेंटीना में कोरोनावायरस से मौत का पहला मामला

अर्जेंटीना में कोरोनावायरस संक्रमण से 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। देश में संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरीज ब्यूनस आयर्स में रहते थे। वह हाल में यूरोप की यात्रा पर गए थे, जहां से लौटने के बाद, उन्हें जुकाम, बुखार और गले में तकलीफ होने की समस्या हुई थी। इसके बाद उनके खून के नमूनों की जांच की गई तो उन्हें कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

पेरू में संक्रमित मरीजों की संख्या छह हुई
इसके अलावा पेरू में शनिवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमण के छह मामले हो गए हैं। परागुआ ने कहा कि उसके देश में पहला मामला सामने आया है, जबकि चिली ने कहा कि उसके यहां सात मामले सामने आए हैं।

इटली में मरने वालों की संख्या 233 हुई, करीब 6000 लोग संक्रमित

इटली में कोरोनावायरस के संक्रमण से शनिवार को और 36 लोगों की मौत के साथ देश में इससे मरने वालों की संख्या 233 तक पहुंच गई। वहीं, एक दिन में सबसे अधिक 1,247 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की तादाद 5,883 पहुंच गई है। इटली में कोरोनावायरस के संक्रमण से चीन के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में चीन और दक्षिण कोरिया के बाद वह तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। इटली के सभी 22 क्षेत्रों से कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.