मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने राज्य के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल है. दिलचस्प है कि हरियाणा की तरह ही यहां के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल नहीं है.
वहीं ग्लैमरस चेहरों में शत्रुघ्न सिन्हा और नगमा का नाम शामिल हैं. इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, बालासाहेब थोराट, सुशील कुमार शिंदे, अशोक चव्हाण, पृथ्वी राज चव्हाण, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के सीएम कमल नाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, राजीव सातव, रजनी पाटिल, राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विजय वेदेत्तिवार, मधुकर भावे, नाना पटोले, आरसी कुंतिया, नितिन राउत, मानिकराव ठाकरे, एकनाथ गायकवाड़, सचिन सावंत, हुसैन दलवई, नसीम खान, बसवराज पाटिल, यशोमति ठाकुर, विश्वजीत कदम, अमर राजूरकर, सुष्मिता देव, कुमार केतकर, चारुलता टोकस, उदित राज और नसीम जावेद का नाम शामिल है.
राज्य में कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मिलकर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस, एनसीपी के साथ गठबंधन के तहत 125 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली थी लेकिन छोटे दलों के लिए छोड़ी गई सीटों पर बात नहीं बन पाने के बाद उसने 140 से अधिक सीटों पर लड़ने का निर्णय लिया. कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. पार्टी ने पहले 19 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की फिर किसान कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले को सकोली विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया.
कांग्रेस की चौथी सूची में सबसे प्रमुख नाम नागपुर के स्थानीय नेता आशीष देशमुख का है जिन्हें नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ टिकट दिया गया है. पार्टी की चौथी सूची में दो सीटें नन्दूरबार और सिलोड से उम्मीदवार बदले गए हैं. इससे पहले पार्टी ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली, बीते मंगलवार को 52 उम्मीदवारों की दूसरी और बुधवार देर रात 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी. पार्टी अब तक कुल 141 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.