IMD Alert! भारत में अब 1 जून को दस्तक देगा मानसून, कैसा रहेगा इस पर टिकी हुई है पूरी अर्थव्यवस्था

IMD ने कहा है कि पहली बारिश केरल में 1 जून को आ सकती है. इससे पहले उम्मीद जताई थी कि मानसून 6 जून को पहुंचेगा, लेकिन साइक्लोन के बाद से कुछ जगहों पर दबाव कम होने की वजह से यह जल्दी पहुंच रहा है.

0 990,148

नई दिल्ली. मानसून की पहली बारिश (monsoon in india) 1 जून के आसपास दक्षिणी तट के माध्यम से भारत में प्रवेश करने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि चार महीने पड़ने वाली बारिश भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है. भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक बयान में कहा, ‘मानसून की शुरुआत के लिए मौसम की स्थिति 1 जून, 2020 से अनुकूल होने की संभावना है. पहली बारिश केरल में 1 जून को आ सकती है.’ आईएमडी ने पहले उम्मीद जताई थी कि मानसून 6 जून को पहुंचेगा, लेकिन साइक्लोन के बाद से कुछ जगहों पर दबाव कम होने की वजह से यह जल्दी पहुंच रहा है.

भारत के लगभग आधे खेत बिना किसी सिंचाई के चावल, मक्का, गन्ना, कपास और सोयाबीन जैसी फसलों को उगाने के लिए वार्षिक जून-सितंबर की बारिश पर निर्भर करते हैं. आईएमडी ने पिछले महीने कहा था कि भारत में इस साल औसत मानसून बारिश होने की संभावना है, जिससे उच्च कृषि उत्पादन की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जो कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से बुरी स्थिति से गुजर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.