साइकिल पर 1200 किमी का सफर / अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रम्प ने बिहार की ज्योति के हौसले की तारीफ की, कहा- इससे भारत के लोगों की भावनाएं पता चलती हैं
15 साल की ज्योति ने अपने जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा पहुंचाया साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ज्योति को अगले महीने ट्रायल के लिए बुलाया है
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रम्प ने बिहार की 15 साल की बच्ची ज्योति के हौसले की तारीफ की है। ज्योति ने अपने जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर 1200 किलोमीटर की दूरी तय की थी। वो 7 दिन साइकिल चलाकर अपने घर पहुंची थी। इवांका ने कहा है कि ज्योति ने जो किया, वह सहनशीलता और अपनों के लिए प्यार का एक खूबसूरत उदाहरण है। इससे भारत के लोगों की भावनाएं पता चलती हैं।