ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी: अगस्त में मारुति की बिक्री 33 फीसद घटी, टाटा मोटर्स में 58% गिरावट

अगस्त में मारुति सुजुकी और महिंद्रा महिंद्रा की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखी गई. सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 फीसद घटकर 1,06,413 वाहन रह गई.

0 1,000,123

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में संकट की स्थिति बनी हुई है. गाड़ियों की मांग में लगातार गिरावट देखी जा रही है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 फीसद घटकर 1,06,413 वाहन रह गई. जुलाई की बात करें तो बिक्री में करीब 36 फीसद गिरावट देखी गई थी. वहीं अगस्त 2018 में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी.

 

कंपनी ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 फीसद घटकर 97,061 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 इकाई थी. कंपनी की मिनी कारों ऑल्टो और वैगल आर की बिक्री इस दौरान 71.8 फीसद घटकर 10,123 वाहन रह गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 35,895 इकाई का था.

इसी तरह कॉम्पैक्ट सेक्शन की बात करें तो कंपनी की बिक्री 23.9 फीसद घटकर 54,274 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 71,364 इकाई थी. इस सेक्शन में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजाइर गाड़ियां आती हैं. कंपनी की मध्यम आकार की कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,596 इकाई पर आ गई. पिछले साल समान महीने में इसकी बिक्री 7,002 इकाई रही थी.

 

अगस्त में कंपनी का निर्यात 10.8 फीसद घटकर 9,352 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,489 इकाई था.

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा
वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अगस्त में 25 फीसद गिरकर 36,085 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में कंपनी के 48,324 वाहन बिके थे. कंपनी ने एक बयान में बताया कि अगस्त में उसकी घरेलू बिक्री 26 फीसद गिरकर 33,564 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 45,373 वाहन थी. वहीं कंपनी का निर्यात 15 फीसद घटकर 2,521 वाहन रह गया जो इससे पिछले साल इसी माह में 2,951 वाहन था.

 

होंडा कार्स इंडिया लि.
होंडा कार्स इंडिया लि.(एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री अगस्त महीने में 51.28 प्रतिशत घटकर 8,291 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,020 इकाई थी. माह के दौरान कंपनी ने 227 वाहनों का निर्यात भी किया. एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक बिक्री एवं विपणन राजेश गोयल ने कहा कि उपभोक्ता धारणा कमजोर पड़ने से वाहन क्षेत्र में भारी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब है जबकि वाहन क्षेत्र में ऊंची छूट दी जा रही है और यह कार खरीदने का अच्छा समय है.

 

टाटा मोटर्स

 

घरेलू क्षेत्र की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में 58 प्रतिशत तक लुढ़क गयी. कंपनी ने पिछले 7,316 वाहनों की बिक्री की. टाटा मोटर्स ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 17,351 वाहनों की बिक्री की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.