VIRAL VIDEO: गंभीर रहने वाले ओवैसी का दिखा अलग रूप, मंच पर अचानक लगाने लगे ठुमके

महाराष्ट्र में औरंगाबाद के पैठान गेट इलाके में एक रैली को संबोधित करने के बाद मंच से उतरते वक्त ओवैसी ने डांस करना शुरू कर दिया. इस दौरान वह काफी उत्साहित और जोश में दिख रहे थे.

0 999,147

औरंगाबादमहाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज खत्म हो जाएगा. इससे ठीक पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक अलग रूप देखने को मिला है. असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ओवैसी रैली खत्म करने के बाद मंच से उतरते हुए एक गाने पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं.

 

देखें वीडियो

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की कल महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चुनावी रैली थी. औरंगाबाद के पैठान गेट इलाके में एक रैली को संबोधित करने के बाद मंच से उतरते वक्त ओवैसी ने डांस करना शुरू कर दिया. इस दौरान वह काफी उत्साहित और जोश में दिख रहे थे.

रैली में साधा मोदी सरकार पर निशाना

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने रैली में मोदी सरकार पर हमला बोला. ओवैसी ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1993 मुंबई दंगों पर श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए. मोदी ने मुंबई धमाकों के पीड़ितों से न्याय नहीं किया’’ उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपने चुनावी भाषणों में विवादास्पद विषयों को उठाकर एक खास वर्ग को संदेश देने में लिप्त है.’’ ओवैसी ने पूछा, ‘‘मामले बंद हो गए, आरोपियों को सजा दे दी गई, लेकिन मुंबई दंगों पर श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की गई.  प्रधानमंत्री मोदी कब इस पर काम करेंगे?’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.