लखनऊ / कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी पर बम से हमला, 6 वकील जख्मी

ये हमला कोर्ट परिसर के अंदर ही किया गया है. वज़ीरगंज पुलिस मौके पर जांच कर रही है. कोर्ट के पास ही डीएम का दफ्तर भी है. ये हमला राजधानी लखनऊ की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.

0 998,997

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी संजीव लोधी पर देसी बम से जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में कई वकील भी घायल हुए हैं. ये हमला कोर्ट परिसर के अंदर ही किया गया है. वज़ीरगंज पुलिस मौके पर जांच कर रही है.

 

अभी किसी आरोपी की पहचान नहीं हुई

 

जानकारी मिली है कि संयुक्त मंत्री और लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी लोधी के साथ एक दूसरा वकील भी घायल हुआ है. बड़ी बात ये है कि कोर्ट परिसर के अंदर से तीन ज़िंदा बम भी मिले हैं. अभी किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पहचान करने की कोशिश कर रही है.

 

अगर ऐसा होता रहा तो हर दिन वकील मरते रहेंगे- घायल वकील

घायल होने वाले संजीव लोधी ने मीडिया से कहा, ‘’मुझे तत्काल सुरक्षा चाहिए. पुलिस जल्द जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे और हाई कोर्ट इस मामले का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द आरोपियों को सज़ा दे.’’ उन्होंने कहा, ‘’जिला जज की सुरक्षा व्यवस्था खराब है. बम असलाह बारूद लेकर हमलावर कोर्ट में कैसे घुसे? अगर ऐसा होता रहा तो हर दिन वकील मरते रहेंगे.’’

कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है ये हमला

 

बता दें कि कोर्ट के पास ही डीएम का दफ्तर भी है. ये हमला राजधानी लखनऊ की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के ही बिजनौर जिले में जज के सांमने गोलीबारी की घटना हुई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.