करतारपुर पर सरकार ने जारी किया वीडियो, पीएम मोदी को दिया कॉरिडोर खुलने का श्रेय

पीएम मोदी गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर गलियारे का उद्घाटन करेंगे. वह डेरा बाबा नानक से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को भी रवाना करेंगे. सितंबर में भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारा बनाने पर सहमत हुए थे.

0 1,000,122

नई दिल्ली: देश के सिख श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म होने वाला है,  क्योंकि परसों यानी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर खुलने वाला है. करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के पहले सरकार ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कॉरिडोर खुलने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया है. पीएम मोदी शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.

Image result for kartarpur sahib

मोदी जब करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे तब इतिहास बनेगा- अमित शाह

 

सरकार की तरफ से जारी वीडियो में कॉरिडोर की भव्यता के साथ-साथ गुरुनाक जी की 550वीं जयंती पर सरकार की तैयारियों का जिक्र किया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है, ‘’पीएम मोदी शनिवार को जब करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे तब इतिहास बनेगा. यह समृद्ध विरासत को संरक्षित करने तथा श्री गुरु नानक देव की शिक्षाओं को सर्व व्यापी बनाने के प्रति राजग सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.’’

 

सिख पंथ के संस्थापक थे गुरु नानक देव- अमित शाह

 

अमित शाह ने कहा, ‘’करतारपुर साहिब गालियारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसे श्रद्धालुओं की पीढ़ियां याद रखेंगी. यह हमारी समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को सर्वव्यापी बनाने के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.’’ गुरु नानक देव सिख पंथ के संस्थापक थे.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि मोदी गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर गलियारे का उद्घाटन करेंगे. वह डेरा बाबा नानक से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को भी रवाना करेंगे.

 

सितंबर में करतारपुर गलियारा बनाने पर सहमत हुए थे भारत-पाकिस्तान 

 

गौरतलब है कि सितंबर में भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारा बनाने पर सहमत हुए थे जो भारतीय श्रद्धालुओं को बिना वीजा के गुरुद्वारा दरबार साहिब ले कर जाएगा. दरबार साहिब पर गुरु नानक देव ने यहां अपनी जिंदगी का अंतिम समय बिताया था. ‘ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया’ (ओसीआई) कार्ड धारक भारतीय मूल के व्यक्ति भी करतारपुर गलियारे के जरिए गुरुद्वारे जा सकते हैं

बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की अनिवार्यता खत्म करने का एलान किया था. कल पाकिस्तान की तरफ से भारत को इस बारें में लिखित तौर पर जानकारी भी दी गई. करतारपुर कॉरिडोर खुलने को लेकर पाकिस्तान में भी हलचल है आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संसद में बयान भी देने वाले हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.