अब ड्रोन से होगी आपके घर पर दवाओं की डिलीवरी, स्पाइसजेट शुरू करने जा रहा ये खास सर्विस

विमान कंपनी SpiceJet की कार्गो ईकाई SpiceXpress अब ई-कॉमर्स पार्सल और जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी ड्रोन के जरिये करेगी. इसके लिए स्पाइसजेट को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी मिल गई है.

नई दिल्ली. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने किफायती विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) को ड्रोन के जरिये ई-कॉमर्स पार्सल डिलीवरी की अनुमति दे दी है. DGCA द्वारा दी गई इस मंजूरी के बाद अब स्पासजेट ड्रोन की मदद से ई-कॉमर्स पार्सल, मेडिकल, फार्मा और अन्य जरूरी वस्तुओं की सप्लाई कर सकेगा. रिमोट ​एरिया में इन वस्तुओं को पहुंचाने में सहूलियत मिल सकेगी.

दीपावली पर ड्रोन कैमरों की निगाह में ...

किफायती दरों में होगी डिलीवरी
स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा, ‘SpiceXpress के ट्रायल और अप्रुवल्स के बाद ड्रोन के जरिये जल्दी से किफातयी दरों में इन वस्तुओं की डिलीवरी कर सकेगा.’ SpiceXpressविमान कंपनी स्पाइसजेट की कार्गो ईकाई है.

DGCA ने मांगा था एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट

SpiceXpress की अगुवाई में एक कंसॉर्टियम ने रेग्युलेटर को इस संबंध में एक प्रस्ताव सबमिट किया था ताकि ‘बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट’ (BVLOS) ऑपरेशन का प्रयोग किया जा सके. यह ऑपरेशन रिमोट ​पायलट से चलने वाले एयरक्राफ्ट के लिए होगा. हाल ही में DGCA ने इस संबंध में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) मांगा था.

क्या है BVLOS?
बता दें कि ड्रोन इंडस्ट्री (Drone Industry) के क्षेत्र में BVLOS की काफी चर्चा सुनने को मिलती है. दुनियाभर के कई देश इसे लेकर अपने ड्रोन पॉलिसी (Drone Policy) में संशोधन कर रहे हैं ताकि मानवरहित एरियल व्हीकल्य (UAV’s) को अधिकतम दक्षता के साथ उड़ाया जा सके. BVLOS फ्लाइट्स को विजुअल रेंज के आगे भी उड़ाया जा सकता है. साथ ही, इससे ड्रोन्स को अधिक दूरी तय करने में भी मदद मिलती है. इसे कई तरह के इस्तेमाल किया जा सकता है और यह बेहद किफायती भी होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.