नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑड ईवन योजना लागू है लेकिन 11 और 12 नवंबर को दिल्ली में ऑड ईवन से छूट मिल सकती है. गुरु नानक जयंती के मौके पर दिल्ली में इस योजना से छूट मिल सकती है. राज्य में 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक ऑड ईवन की योजना को लागू किया है. तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के नेतृत्व में एक सिख डेलीगेशन ने राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से आज मुलाकात की. इस मुलाकात में अनुरोध किया गया कि 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन योजना से छूट दी जाए.
दिल्ली सरकार की तरफ़ से आप सभी को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की हार्दिक सुभकामनाएँ। सरकार @ArvindKejriwal इस प्रकाश पर्व पर 11 व 12 nov को #OddEven से छूट देने के लिए सकारात्मक विचार कर रही है| https://t.co/lADDLRs55w
— Kailash Gahlot (@kgahlot) November 6, 2019
कैलाश गहलोत ने डेलिगेशन को आश्वासन दिया कि सरकार उनके अनुरोध पर गंभीरता से विचार करेगी. गहलोत ने ट्वीट किया, ” गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली सरकार की ओर से आप सभी को हार्दिक बधाई. केजरीवाल सरकार इस प्रकाश पर्व पर 11 व 12 को ऑड ईवन से छूट देने के लिए सकारात्मक विचार कर रही है.”