गुरु नानक जयंती: 11 और 12 नवंबर को दिल्ली में Odd Even से मिल सकती है छूट

आप विधायक जरनैल सिंह के नेतृत्व में एक सिख डेलिगेशन ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री से अपील की कि 11 और 12 नवंबर को ऑड ईवन योजना से राहत दी जाए. इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार सकारात्मक रूप से विचार कर रही है.

0 999,007

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑड ईवन योजना लागू है लेकिन 11 और 12 नवंबर को दिल्ली में ऑड ईवन से छूट मिल सकती है. गुरु नानक जयंती के मौके पर दिल्ली में इस योजना से छूट मिल सकती है. राज्य में 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक ऑड ईवन की योजना को लागू किया है. तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के नेतृत्व में एक सिख डेलीगेशन ने राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से आज मुलाकात की. इस मुलाकात में अनुरोध किया गया कि 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन योजना से छूट दी जाए.

कैलाश गहलोत ने डेलिगेशन को आश्वासन दिया कि सरकार उनके अनुरोध पर गंभीरता से विचार करेगी. गहलोत ने ट्वीट किया, ” गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली सरकार की ओर से आप सभी को हार्दिक बधाई. केजरीवाल सरकार इस प्रकाश पर्व पर 11 व 12 को ऑड ईवन से छूट देने के लिए सकारात्मक विचार कर रही है.”

गौरतलब है कि ये योजना सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक दिल्ली में लागू है. सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक इस योजना को लागू किया गया है. रविवार को इस योजना से छूट दी गई है. बाहर के राज्यों से दिल्ली आने वाली गाड़ियों पर ये योजना लागू है. जो लोग इस नियम का पालन नहीं करेंगे उन्हें चार हजार रुपये तक का जुर्माना देना होगा.
Leave A Reply

Your email address will not be published.