Coronavirus: भारत में COVID-19 के मरीजों की संख्या 2300 पार, अब तक 56 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus Pandemic: वहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए पांच अप्रैल को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की.

0 999,174

नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus)  से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों को मुताबिक अब तक 2301 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 56 पहुंच गई. 157 लोगों का उपचार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में 336 नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार रात को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस से 53 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं, 2069 लोगों को इससे संक्रमित बताया गया था. बता दें कि देश में कोरोना संकट को लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है.

वहीं, शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार पांच अप्रैल को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की.. प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं. आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.’

उन्होंने कहा कि इस रविवार हम सबको मिलकर, कोविड-19 के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है. हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है.मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की .उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े,बालकनी से ही इसे करना है .’

पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने कहा कि हमें सामाजिक दूरी बनाये रखने की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. इसे किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है. कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.

भारत में किस राज्य में है कितने कोरोना मरीज:-

राज्य / केंद्रशासित प्रदेश पुष्ट मामले ठीक हुए / माइग्रेट हुए मृत्यु
अंडमान एवं निकोबार 10 0 0
आंध्र प्रदेश 132 1 1
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
असम 16 0 0
बिहार 24 0 1
चंडीगढ़ 18 0 0
छत्तीसगढ़ 9 2 0
दिल्ली 219 8 4
गोवा 6 0 0
गुजरात 87 8 7
हरियाणा 43 21 0
हिमाचल प्रदेश 6 1 1
जम्मू एवं कश्मीर 70 3 2
झारखंड 2 0 0
कर्नाटक 124 10 3
केरल 286 27 2
लद्दाख 14 3 0
मध्य प्रदेश 99 0 6
महाराष्ट्र 335 42 16
मणिपुर 2 0 0
मिज़ोरम 1 0 0
ओडिशा 5 0 0
पुदुच्चेरी 3 1 0
पंजाब 46 1 4
राजस्थान 133 3 0
तमिलनाडु 309 6 1
तेलंगाना 107 1 3
उत्तराखंड 10 2 0
उत्तर प्रदेश 113 14 2
पश्चिम बंगाल 53 3 3
भारत में कुल मामले 2,301 157 56
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 3 अप्रैल, 2020 को 0900 बजे (IST) अपडेट की गई है… सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें…
# शेष 18 मामले कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए राज्यों को सौंपे जा रहे हैं…
Leave A Reply

Your email address will not be published.