Coronavirus Live Updates: ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए पहुंची टीम, FM बोले- जल्द शुरू होगा काम
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 29 हो गई है. एयरपोर्ट से लेकर बंदरगाहों तक हर जगह स्क्रीनिंग के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में अभिभावक बच्चों को हैंड सेनेटाइजर और मास्क देकर स्कूल भेज रहे हैं.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रही है. दुनिया भर में 3000 से ज्यादा लोग इस बीमारी के चलते मौत के मुंह में जा चुके हैं. भारत के लिए भी कोरोना की चिंता बहुत बड़ी है, क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना कई लोगों को गिरफ्त में ले चुका है. चिंता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इटली से घूमकर वापस आए कई लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है.
कोरोना वायरस पर ईरान से बड़ी खबर आई है. विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने ट्विट कर बताया है कि ईरान में भारत की मेडिकल टीम पहुंच गयी है, उनके मुताबिक आज शाम तक वहां टेस्ट के लिए लैब बना बना ली जाएगी, और उसके बाद वहां फंसे भारतीयों की जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ”ईरान में फंसे भारतीयों को लेकर अपडेट. हमारी टीम ईरान पहुंच चुकी है. उम्मीद है आज शाम तक लैब बन जाएगी. लैब बनने के बाद जांच का काम शुरू हो जाएगा. इसके बाद ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू हो जाएगा.”
Update for Indians stranded in #Iran and for their families: Our medical team for screening arrives in Iran today. Hope to establish first clinic at Qom by this evening. Screening process will start immediately thereafter. Working on logistics of return with Iranian authorities.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 5, 2020
- कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई. सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कोरोना वायरस की जांच कराए जाने की मांग उठाई. इस पर कांग्रेस सांसद भड़क गए और लोकसभा को स्थगित करना पड़ा.
- श्रीनगर में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. इन दोनों के टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है. दोनों संदिग्ध थाइलैंड और मीडिल इस्ट से लौटे हैं. इससे पहले 2 और संदिग्ध भर्ती हुए थे लेकिन उनका टेस्ट निगेटिव आया. इन दो मरीजों के टेस्ट का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है.
- मथुरा के इस्कॉन मंदिर ने भी कोरोना वायरस को लेकर एडवायजरी जारी की है. मंदिर प्रबंधन ने विदेशी भक्तों से अपील कही है कि वो दो महीने तक मंदिर में ना आएं. पूरे मंदिर स्टाफ को मास्क दिए गए हैं, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. इस्कॉन मंदिर ने अपने स्तर से व्यवस्था की है कि जो लोग मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं उनको कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए. जो भक्त विदेशी हैं उन को समझाने के लिए कुछ विदेशी साधको और इस्कॉन के प्रचारकों को लगाया गया है.
- कोरोना वायरस को देखते हुए रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को एडवाइजरी जारी की. अपने-अपने जोन में अलर्ट रहने और सभी तैयारियां रखने का आदेश दिया. कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने, रेलवे अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने, सभी मेडिकल व्यवस्था करने, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग के शामिल होने, कोरोना वायरस से जुड़ा कोई केस डिटेक्ट होने पर तुरंत जानकारी देने और सभी जरूरी कदम उठाने का आदेश भी दिया.
इसकी तलाश की जा रही है कि ये लोग देश के किन-किन हिस्सों में गए हैं, खासकर राजस्थान गए इटली के पर्यटकों की जानकारी निकाली जा रही है कि वो किस किस शहर में घूमे हैं, यानी कुल मिलाकर भारत को और ज्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है. भारत में अब तक कुल 29 मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना का सेंटर भले ही चीन का वुहान रहा हो लेकिन अब दुनिया के कई देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. कोरोना से बेहाल दुनिया के अलग-अलग देशों में मौत का आंकड़ा लगतार बढ़ रहा है. चीन में कुल 80 हजार 282 मामले , 3 हजार 981 लोगों की मौत हो गई है. ईरान में 2336 मामले सामने आए हैं जबकि 77 लोगों की मौत हो गई है.
इटली में 2502 लोग संक्रमित हैं जबकि 79 लोग जान गंवा चुके हैं. दक्षिण कोरिया में 5621 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं, 33 लोगों की मौत हो चुकी है. जापान में 299 लोग संक्रमित हैं, 6 की मौत हुई है. अमेरिका में 128 लोग संक्रमित हैं जबकि 11 को जान गंवानी पड़ी है. हांगकांग में 101 लोक कोरोना से पीड़ित हैं जबकि 2 की मौत हुई है. फ्रांस में 212 लोग वायरस के शिकार हैं जबकि 4 को जान गंवानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया में भी दो लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन संसद के दोनों सदनों में कोरोना वायरस को लेकर बयान देंगे. लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री का बयान दोपहर 12 बजे और राज्यसभा में दोपहर दो बजे होगा. कल स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना को लेकर दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा. डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना को लेकर जानकारी दी थी. कैबिनेट की बैठक में भी उन्होंने स्थिति की जानकारी दी थी.
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan (file pic) to make a statement in Lok Sabha at 12 Noon and in Rajya Sabha 2pm today. #CoronaVirus pic.twitter.com/YHn34EYSdA
— ANI (@ANI) March 5, 2020
यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में कोरोना वायरस की वजह से हड़कंप मच गया. इस सोसायटी में एक चीनी नागरिक को कोरोना वायरस होने का शक है. लोगों ने इसकी सूचन प्रशासन को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम चीनी नागरिक को ले जाने पहुंची लेकिन चीनी नागरिक ने फ्लैट बंद कर दिया, वो बाहर निकलने को तैयार नहीं था. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उसने दरवाजा नहीं खोला है.