कल संविधान दिवस पर संसद के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम, दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

संविधान दिवस को लेकर कल लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में दोपहर दो बजे तक कोई कामकाज नहीं होगा. कल संसद के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम होगा. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

0 1,000,183

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस साल भी मंगलवार को संविधान को अंगीकार किए जाने के 70 साल पूरे होने के अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे संविधान दिवस समारोह मनाया जाएगा. समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे और वह संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

 

समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे. संविधान दिवस के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों में दोपहर 2 बजे तक कोई कामकाज नहीं होगा.

गौरतलब है कि 26 नवंबर को देश भर में संविधान दिवस मनाया जाता है. दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से परखने के बाद बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया था. 26 नवंबर 1949 को इसे भारतीय संविधान सभा के समक्ष लाया गया. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपना लिया. यही वजह है कि देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

भारतीय संविधान को अंगीकार करने की इस साल 70वीं सालगिरह है. इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा. यूजीसी ने सभी उच्‍च शैक्षणिक संस्‍थानों को एक सुर्कलर जारी कर आज सविंधान दिवस के उपलक्ष्‍य में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगा.

कार्यक्रम की जानकारी

सुबह 11.05 बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का संबोधन होगा. इसके बाद 11.10 बजे पीएम मोदी का संबोधन होगा. 11.25 बजे उपराष्ट्रति का संबोधन होगा. इसके बाद 11.40 बजे अटल नेशनल यूथ पार्लियामेंट स्कीम पोर्टल लॉन्च किया जाएगा. 11 बजकर 41 मिनट पर राज्यसभा के 250 सत्र पूरे होने पर एक पुस्तक की प्रस्तुति होगी. 11.43 बजे लोकसभा कैलेंडर 2020 पेश किया जाएगा, यह ‘इंडियाज़ कॉन्स्टिट्शन एट 70’ की थीम पर आधारित होगा. 11.45 बजे भारत के संविधान के इतिहास पर प्रदर्शनी का उद्धघाटन होगा. 11.47 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.