‘बीजेपी मुक्त’ करने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, कहा- देश के दूसरे राज्यों में भी होंगे गठबंधन
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने महाराष्ट्र मॉडल के आगे प्रयोग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आप आगे व्यवहारिक गठबंधन देखेंगे.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में गठबंधन के साथ बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने के बाद अब कांग्रेस भविष्य में देश के दूसरे राज्यों में भी इसी तरह के समीकरण बैठाने की तैयारी में है. पार्टी प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ”हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि बीजेपी ने दूसरे राजनीतिक दलों और अपने सहयोगियों तक को निशाना बनाया है. इसलिए हम देख रहे हैं कि देश में नए समूह बन रहे हैं. यह सब बहुत व्यवहारिक तरह से हो रहा है.”
उन्होंने महाराष्ट्र मॉडल के आगे प्रयोग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आप आगे व्यवहारिक गठबंधन देखेंगे. गौड़ा ने दावा किया, ”बीजेपी की सरकार देश की सेहत और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है. इसलिए जरूरी है कि सभी दल मिलकर भाजपा को रोकें.” उन्होंने यह भी कहा, ”अभी ये दिखने लगा है कि भारत के नक्शे पर पर राजनीतिक तस्वीर बदल रही है. आप एक बार फिर से बिना किसी बीजेपी शासित राज्य में जाएं कन्याकुमारी से कश्मीर का सफर तय कर सकते हैं.”