कभी चीन को सुरक्षा मुहैया कराता था महाबलीपुरम, आज मोदी दिखाएंगे Incredible India

खास बात ये भी है कि कभी महाबलीपुरम के शासकों ने चीन के साथ तिब्बत की सीमा की सुरक्षा के लिए समझौता किया था और आज पीएम मोदी उसी इतिहास को दोबारा उजागर करेंगे.

0 999,492
  • महाबलीपुरम और चीन का है पुराना इतिहास
  • चीन के साथ पल्लव वंश का हुआ था समझौता
  • चीन को सुरक्षा मुहैया कराता था पल्लव वंश

नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज भारत पहुंच रहे हैं. नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच होने वाली ये इन्फॉर्मल बैठक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है. समुद्र किनारे बसे इस शहर में काफी प्राचीन मंदिर हैं, इन मंदिरों का चीन से भी पुराना रिश्ता है. यही कारण है कि महाबलीपुरम को इस समिट के लिए चुना गया है. खास बात ये भी है कि कभी महाबलीपुरम के शासकों ने चीन के साथ तिब्बत की सीमा की सुरक्षा के लिए समझौता किया था और आज पीएम मोदी उसी इतिहास को दोबारा उजागर करेंगे.

महाबलीपुरम का पुराना है इतिहास

समुद्र किनारे बसे इस शहर को पल्लव वंश के राजा नरसिंह देव बर्मन ने बसाया था. इस शहर से कभी चीनी सिक्के मिले थे, जिससे ये बात सामने आई थी कि यहां और चीन के बीच व्यापारिक संबंध थे, जो बंदरगाह के जरिए होते थे. यही कारण रहा है कि चीन और पल्लव वंश लगातार करीब आते चले गए, इसी के बाद सातवीं सदी में चीन ने महाबलीपुरम के राजाओं से समझौता किया.

eggx_84wkaagtr3_101119094559.jpg

दोनों के बीच हुआ ये समझौता सुरक्षा को लेकर था, जो कि तिब्बत सीमा के लिए हुआ था. चीन ने ये समझौता पल्लव वंश के तीसरे राजकुमार बोधिधर्म के साथ किया था, जिन्होंने बाद में बौद्ध धर्म अपनाया और बौद्ध भिक्षु बन गए थे. यही समझौता और चीन को की गई मदद एक कारण भी बनी कि चीन में बोधिधर्म को सम्मानित दर्जा प्राप्त है.

आज मोदी दिखाएंगे Incredible India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को महाबलीपुरम के पुराने इतिहास से रुबरु कराएंगे. इस दौरान नरेंद्र मोदी उन्हें लेकर अर्जुन की तपस्या स्थली, गणेश रथ, कृष्णा बटर बॉल, पंच रथ लेकर जाएंगे और इनके महत्व को खुद ही समझाएंगे.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल:

11 अक्टूबर: (शुक्रवार)

12.30 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन.

12.55 PM: महाबलीपुरम एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर द्वारा आगमन.

01.30 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन. एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति का स्वागत, इस दौरान एयरपोर्ट पर कोई भी अन्य फ्लाइट नहीं उड़ेगी.

01.45 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एयरपोर्ट से होटल ITC ग्रैंड के लिए रवाना होंगे. कुछ देर आराम के बाद शी जिनपिंग महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे.

05.00 PM: महाबलीपुरम पहुंचकर अर्जुन की तपस्या स्थली, पंचरथ, मल्लमपुरम के शोरे मंदिर का दौरा, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीनी राष्ट्रपति के साथ रहेंगे.

06.00 PM: सांस्कृतिक कार्यक्रम

06.45 से 08.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का डिनर

12 अक्टूबर का कार्यक्रम: (शनिवार)

10.00 से 10.40 AM: चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात.

10.50 से 11.40 AM: भारत-चीन के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत

11.45 AM से 12.45 PM: चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में लंच का आयोजन

02.00 बजे: पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग वापस चीन के लिए रवाना होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.