पैंगॉन्ग-गोगरा में अभी भी पीछे नहीं गई चीनी सेना, फिंगर एरिया में भी कोई बदलाव नहीं

LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव कम हो गया है, लेकिन चीनी सेना पीछे नहीं जा रही है. पैंगॉन्ग और गोगरा इलाके में अभी भी चीनी सेना पीछे नहीं गई है.

0 1,000,076
  • पैंगॉन्ग-गोगरा इलाके में डिसएंगेजमेंट पूरा नहीं
  • अभी भी फिंगर-4 के रिज एरिया में चीनी सेना

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनाव कम हो गया है, लेकिन चीनी सेना पीछे नहीं जा रही है. पैंगॉन्ग और गोगरा इलाके में अभी भी चीनी सेना पीछे नहीं गई है. हालांकि, जवानों की तैनाती में कमी की गई है, लेकिन अभी भी दोनों देशों के जवान जमे हुए हैं. एक पखवाड़े से फिंगर एरिया में कोई बदलाव नहीं आया है.

चीनी सेना अभी भी फिंगर-4 के रिज एरिया में डटी हुई है. वह फिंगर-4 से पीछे हटकर फिंगर-5 पर अपने लाव-लश्कर के साथ मौजूद हैं. हालांकि, गलवान और हॉट स्प्रिंग एरिया में दूसरे राउंड का डिसएंगेजमेंट पूरा हो गया है. दोनों देशों की सेनाओं ने अपने जवानों को पीछे बुला लिया है.

कल ही चीन ने दावा किया था कि विवादित क्षेत्रों में से ज्यादातर में उसकी पीछे हटने (डिसएंगेजमेंट) की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विदेश कार्यालय को हवाले से लिखा है कि पीपी 14, 15 और 17 ए से डिसएंगेजमेंट का काम पूरा हो चुका है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार को एक रूटीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्थिति अब सुगम और शांत होने की दिशा की ओर है. उन्होंने आगे कहा कि कमांडर-स्तरीय वार्ता के पांचवें दौर में शेष मुद्दों को हल करने की तैयारी की जा रही है. कमांडर-स्तरीय वार्ता के 4 दौर और सीमा संबंध चर्चा और समन्वय पर 3 बैठकें हो चुकी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.