नित्यानंद के आश्रम को जमीन पट्टे पर देने का मामला: CBSE ने स्कूल को जारी किया कारण बताओ नोटिस

सीबीएसई ने अहमदाबाद में एक निजी विद्यालय को अपनी जमीन स्वयंभू बाबा नित्यानंद को आश्रम के लिए पट्टे पर दिए जाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

0 1,000,116
  • नित्यानंद के आश्रम को जमीन पट्टे पर देने का मामला
  • CBSE ने स्कूल को जारी किया कारण बताओ नोटिस
  • अहमदाबाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल हीरापुर को नोटिस भेजा

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अहमदाबाद में एक निजी विद्यालय को अपनी जमीन स्वयंभू बाबा नित्यानंद को आश्रम के लिए पट्टे पर दिए जाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सीबीएसई ने गुरुवार को गुजरात शिक्षा विभाग से भी इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा था कि कैसे बिना उसकी अनुमति के स्कूल ने अहमदाबाद में नित्यानंद के आश्रम को पट्टे पर जमीन दे दी. सीबीएसई ने अब अहमदाबाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल हीरापुर को नोटिस जारी कर पूछा है कि ‘फर्जी’ दस्तावेज के आधार पर गुजरात सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने और सीबीएसई की मान्यता लेने को लेकर स्कूल की मान्यता समाप्त क्यों न कर दी जाए.

स्कूल को नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है. स्कूल के प्राचार्य हितेश पुरी ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने पट्टे का समझौता समाप्त कर दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.