तेलंगाना में महिला डाक्टर को जलाकर मारा, राज्य के गृहमंत्री ने दिया बेतुका बयान, हो रही है निंदा

तेलंगाना में महिला डाक्टर को जलाकर मार देने की घटना से पूरे देश में सनसनी फैल गई है. हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है.

0 999,048

हैदराबाद: महिलाओं के साथ होने वाले अपराध और इसके बाद नेताओं के बेतुके बयान आग में घी का काम करते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सामने आया है. यहां एक महिला डाक्टर की जलाकर हत्या कर दी गई. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है लेकिन तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली के गलत बयान ने लोगों का गुस्सा बढ़ा दिया है. उनके बयान की चौतरफा निंदा हो रही हैं वहीं इस घटना पर देश की हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना को शर्मनाक बताया है.

Image result for तेलंगाना में महिला डाक्टर को जलाकर मारा

घटना बीते बुधवार की है. प्रियंका रेड्डी जो एक एक महिला वेटरनरी डॉक्टर थीं उनकी घर जाते समय हत्या कर दी गई. बताया गया है कि घटना वाले दिन प्रियंका रेड्डी कोल्लुरु के पशु चिकित्सालय गई थीं. उसने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा के पास पार्क कर दिया. रात में जब वह वापिस लौटी तो उसकी स्कूटी का टायर पंचर हो गया. इसकी जानकारी प्रियंका ने अपनी बहन को फोन पर दी. उनकी बहन ने उन्हें स्कूटी छोड़कर टैक्सी से घर आने के लिए कहा. प्रियंका ने अपनी बहन को बताया कि उसे डर लग रहा है. इसके बाद प्रियंका का फोन बंद हो गया. इसके बाद परिजनों को चिंता हुई तो खोजबीन शुरू की गई.अगले दिन सुबह प्रियंका का शव शादनगर के अंडरपास के पास जला हुआ पाया गया.

Image result for तेलंगाना में महिला डाक्टर को जलाकर मारा

यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. मामला बढ़ता देख तेलंगाना के गृह मंत्री ने एक बयान के दौरान बोल दिया कि महिला ने पुलिस की बजाए अपनी बहन को फोन क्यों किया, वह तो पढ़ी लिखी थी. इसके बाद उनके इस बयान की निंदा शुरू हो गई. गलती समझ में आने के बाद गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने सफाई पेश करते हुए कहा कि महिला डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी. वे इस घटना से दुखी हैं. पुलिस अलर्ट है और अपराध को नियंत्रित कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसने अपनी बहन को बुलाया और 100 नंबर पर कॉल नहीं किया. अगर वह पुलिस को बुलाती तो शायद वह बच जाती.

टोल प्लाजा से 30 किमी दूर डॉक्टर का जला हुआ शव मिला।

इस घटना की देशभर में निंदा हो रही है. महिला डाक्टर को जलाकर मार देने की घटना को दुखद मानते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, शिवराज सिंह चौहान, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जमकर निंदा की है. उधर इस घटना के खुलासे को लेकर तेलंगाना पुलिस पर दबाव बढ़ गया है. पुलिस का कहना है कि उसे कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

डॉक्टर घर से 30 किमी दूर स्थित हॉस्पिटल में जाती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.