नई दिल्ली: अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्ष में पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाते हुए 2.77 एकड़ विवादित जमीन रामलला को सौंपी है. साथ ही कोर्ट ने आदेश देते हुए सरकार से कहा है कि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए दी जाए. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आप नेता कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कई चौपाई लिखकर प्रतिक्रिया दी.
अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ।
यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ।।
जन्मभूमि मम पुरी सुहावनि।
उत्तर दिसि बह सरजू पावनि।। ❤️🙏
#AYODHYAVERDICT— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 9, 2019
कुमार विश्वास ने कहा, ”प्रबिसि नगर कीजे सब काजा. हृदय राखि कौसलपुर राजा.” कुमरा विश्वास के लाइन का मतलब है, ”अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए.”
मेरे राम 😢😢 कुछ नहीं बोल पा रहा ❤️🙏
#AYODHYAVERDICT— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 9, 2019