घरेलू उड़ानें महंगी नहीं होगी, तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा

25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी, फ्लाइट के रूट को समय के आधार पर 7 कैटेगरी में बांटा यात्रियों को सेल्फ डिक्लेरेशन या आरोग्य सेतु ऐप के स्टेटस के जरिए हेल्थ के बारे में बताना होगा

0 999,250

नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 25 मई से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों और किरायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उड़ान शुरू होने के दिन से अगले तीन महीने तक के लिए किराए फिक्स कर दिए गए हैं। ताकि, एयरलाइन मनमानी नहीं कर सकें। दिल्ली-मुंबई का 90-120 मिनट की उड़ान का मिनिमम किराया 3 हजार 500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार रुपए होगा।

Pay extra for choosing middle seats on Air India flights – Mysuru ...

फ्लाइट के रूट को समय के आधार पर 7 कैटेगरी में बांटा
1. 40 मिनट से कम की उड़ान
2. 40-60 मिनट
3. 60-90 मिनट
4. 90-120 मिनट
5. 120-150 मिनट
6. 150-180 मिनट
7. 180-210 मिनट

40% सीटें सस्ते में मिलेंगी
पुरी के साथ मौजूद रहे सिविल एविएशन सेकेट्री प्रदीप सिंह खरौला ने बताया कि 40% सीटें प्राइस बैंड के मिडपॉइंट के कम प्राइस पर बेची जाएंगी। उन्होंने उदाहरण दिया कि 3 हजार 500 रुपए से 10 हजार रुपए के प्राइस बैंड का मिडपॉइंट 6 हजार 700 रुपए होता है। यानी इस प्राइस बैंड में 40% सीटें 6 हजार 700 रुपए से कम प्राइस पर बुक करनी होंगी।

मिडिल सीट भी बुक होगी
पुरी ने बताया शुरुआत में एक तिहाई फ्लाइट ही ऑपरेट की जाएंगी। एक बार शुरुआत करने के बाद 4-5 दिन देखेंगे, हालात सही लगे तो 10-15 फीसदी और बढ़ा देंगे।दो यात्रियों के बीच की सीट खाली रखेंगे तो भी सोशल डिस्टेंसिंग लागू नहीं हो पाएगी, इसलिए एयरलाइंस को मिडिल सीट बुक करने की परमिशन होगी।

वंदे भारत मिशन के जरिए 17 दिन में 20 हजार भारतीयों को वापस लाए
पुरी ने कहा कि 5 मई को वंदे भारत मिशन की शुरुआत हुई और इसके तहत अब तक 20 हजार भारतीयों को लाया गया है। आज 21 मई है और सच्चाई ये है कि हम स्थितियों को सामान्य करने और नई शुरुआत करने के मामले में पहले से ज्यादा आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हम अभी भी विदेशों में फंसे उन भारतीयों को वापस लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जो तनाव और मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। यही वंदे भारत मिशन का उद्देश्य है। बीते दो हफ्ते में हम वंदे भारत मिशन में तेजी लाए। इसके तहत लाने वाले लोगों की संख्या दोगुनी की, इसे और बढ़ाने का प्लान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.