स्वतंत्रता दिवस समारोह LIVE : लाल किले से मोदी का बड़ा ऐलान- तीनों सेनाओं का सेनापति होगा ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’
देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर ओर जश्न है और आजादी के लिए लड़े दीवानों की याद में देशभक्ति के नारे गूंज रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद लालकिले से नरेंद्र मोदी का ये पहला भाषण है, इसलिए इस भाषण पर ना सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया की नज़र है.
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से लगातार छठी बार देश को संबोधित कर रहे हैं। उम्मीद जतायी जा रही है कि अपने इस संबोधन में वह जम्मू कश्मीर के संबंध में अपनी सरकार के महत्वपूर्ण फैसले और अर्थव्यवस्था की स्थिति समेत कई मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। भारी जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग की सत्ता में वापसी के बाद प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन है।
मोदी का विपक्ष पर वार- 370 इतना अच्छा था तो स्थाई क्यों नहीं किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर कोई गर्व से कह सकता है कि एक देश, एक संविधान. हम सरदार पटेल के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार को आगे ले जा रहे हैं. GST के जरिए हमने एक देश, एक टैक्स का सपना पूरा किया, ऊर्जा के क्षेत्र में एक देश, एक ग्रिड को आगे बढ़ाया. अब जरूरत है कि देश में एक साथ चुनाव की भी चर्चा होनी चाहिए.
पीएम ने की लोगों से अपील
प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप दुनिया घूमने जाते हैं लेकिन अब तय करें कि 2022 से पहले अपने देश की 15 टूरिस्ट जगह पर जाएंगे. आप जब अपने देश में घूमेंगे तो दुनिया को खूबसूरती बता पाएंगे. साथ ही साथ उन्होंने किसानों से भी केमिकल फर्टिलाइज़र को कम करने की अपील की.
लालकिले से मोदी का बड़ा ऐलान- तीनों सेनाओं का सेनापति होगा ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’
लालकिले से मोदी की हुंकार- आतंक को एक्सपोर्ट करने वालों को भारत करेगा बेनकाब
पीएम बोले ने अफगानिस्तान को उनके स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने इस दौरान सेना के जवानों का शुक्रिया किया और उनके योगदान की तारीफ की.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान ऐलान किया कि दुनिया भारत को बाजार मानती है लेकिन अब हमें भी दुनिया के लिए तैयार रहना होगा. हर जिले में एक खूबी है, जिसे दुनिया में प्रचारित करना चाहिए. देश के उत्पाद को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाना जरूरी है.
आज देश की सोच बदल गई है: मोदी
जनसंख्या विस्फोट पर मोदी का प्रहार, बोले- परिवार को छोटा रखना देशभक्ति
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग इस विषय पर आगे कदम बढ़ा चुके हैं और सीमित परिवार के फायदे को लोगों को समझा रहे हैं उन्हें आज सम्मानित करने की जरूरत है. छोटा परिवार रखने वाले देशभक्त की तरह हैं. घर में किसी भी बच्चे के आने से पहले सोचें कि क्या हम उसके लिए तैयार हैं, उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम तैयार हैं.
‘भ्रष्टाचार की बीमारी को दूर करने की जरूरत’
उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि धीरे-धीरे सरकारें लोगों के जीवन से बाहर निकले और लोग आजादी से अपने आप को आगे बढ़ा सकें. किसी पर भी सरकार का दबाव नहीं होना चाहिए, लेकिन मुसीबत के वक्त में सरकार हमेशा लोगों के साथ खड़े होना चाहिए. हमारी सरकार ने रोजाना एक कानून को खत्म किया है, ताकि लोगों पर से बोझ कम हो सके. इस सरकार के 10 हफ्तों में भी 60 कानूनों को खत्म किया जा चुका है.
इस वार्षिक समारोह में मोदी अक्सर अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ‘‘स्वच्छ भारत’ , ‘आयुष्मान भारत’, और भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के बारे में बातें करते आए हैं। साथ ही वह अपनी कमान में देश के प्रदर्शन को भी प्रमुखता से पेश करते रहे हैं। लाल किले की प्राचीर से मोदी का यह लगातार छठा भाषण होगा और वह इस उपलब्धि के मायने में भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समकक्ष हो जाएंगे जिन्होंने 1998 से 2003 के बीच लगातार छह बार लालकिले की प्राचीर से 15 अगस्त को भाषण दिया था।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi unfurls the tricolour at Red Fort. #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/FOzli5INJi
— ANI (@ANI) August 15, 2019
हर घर जल के लिए पीएम ने किया मिशन का ऐलान
तीन तलाक पर क्या बोले प्रधानमंत्री…
PM मोदी ने कहा कि देश की मुस्लिम बेटियां डरी हुई जिंदगी जी रही थीं, भले ही वो तीन तलाक की शिकार नहीं बनी हों लेकिन उनके मन में डर रहता था. तीन तलाक को इस्लामिक देशों ने ही खत्म कर दिया था, तो हमने क्यों नहीं किया. अगर देश में दहेज, भ्रूण हत्या के खिलाफ कानून बना सकते हैं तो तीन तलाक के खिलाफ क्यों नहीं.
PM @narendramodi
unfurls the Tricolour on the #RedFortWatch Live:
YouTube: (link: https://t.co/ZJT25f7y9s) https://t.co/ZJT25f7y9s
Facebook: (link: https://t.co/ykJcYlvi5b) https://t.co/ykJcYlvi5b#IndependenceDayIndia #HappyIndependenceDay pic.twitter.com/Nv8HSAoISc— PIB India (@PIB_India) August 15, 2019
अबकी बार मोदी ने नहीं देश ने लड़ा चुनाव…
जलसंकट पर प्रधानमंत्री ने क्या कहा…
अनुच्छेद 370, 35ए पर ये बोले प्रधानमंत्री
एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), सेना और एसपीजी कमांडो की तैनाती
पूरी दिल्ली में एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस, सुरक्षाकर्मी, यातायात, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), सेना और एसपीजी कमांडो की तैनाती की गई है. साथ ही आसमान से भी निगरानी रखी जाएगी. एक इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद लाल किला और इसके आस-पास दिल्ली पुलिस के हजारों कर्मचारी और अर्ध-सैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं.
- लाल किले के हर नुक्कड़ और कोने में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसके साथ ही इलाके में इमारतों की छतों पर भी राइफलों के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
- खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादियों द्वारा लाल किले और आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए सीवर लाइनों और कारों का उपयोग करने के संबंध में आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया था. इसके बाद बाजार, इमारत, सीवर लाइन व इसके मैनहोल को सील कर दिया गया है.
एजेंसियों ने शहर के ऐसे 17 स्थानों को चिन्हित किया है, जहां पर हमले हो सकते हैं. इससे बचने के लिए पुलिस अधिकारी बाजारों और बस स्टॉप पर नियमित जांच कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नूपुर प्रसाद ने कहा, “सभी प्रवेशद्वारों पर कई चेक प्वाइंट और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए गए हैं. किसी भी संभावित संदिग्ध को पकड़ने और उसकी पहचान करने के लिए फेसियल रिकग्निशन (चेहरे की पहचान के लिए) कैमरे भी लगाए गए हैं.”
इन रास्तों पर जाने से बचें
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने यह भी कहा कि वे समय पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मॉकड्रिल पहले ही कर चुके हैं. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के लिए होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता के लिए कई यातायात प्रतिबंध लगाए थे. यही यातायात प्रतिबंध गुरुवार को भी लागू रहेंगे.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल, लुटियन और नॉर्थ दिल्ली के अंदर केवल स्टिकर वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी. पुलिस ने बिना पार्किंग लेबल के वाहनों को तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड से होकर न गुजारने की हिदायत दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल पर संभावित मार्गों की विस्तृत जानकारी ली जा सकती है.