जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फहराया तिरंगा, कहा- केंद्र के फैसले से विकास के नये रास्ते खुले
श्रीनगर के शेर-ए-स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बताना चाहता हूं कि उनकी पहचान पर कोई खतरा नहीं है। इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।'
नई दिल्ली। हाल ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद बदले हालात के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया। कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कार्यक्रम में कई स्थानीय कलाकारों ने भी हिस्सा लिया। राज्यपाल ने झंडा फहराने के बाद इस मौके पर कहा कि नये बदलाव से कश्मीर में विकास के और रास्ते खुल गये हैं।
SRINAGAR: Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik unfurls the national flag at Sher-i-Kashmir stadium on the occasion of 73rd #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/IUh2ppZKi3
— ANI (@ANI) August 15, 2019
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने संबोधन में कहा, ‘केंद्र सरकार जो बदलाव लेकर आई है, वह न केवल ऐतिहासिक है बल्कि उसने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के विकास के लिए नये दरवाजे भी खोल दिये हैं।’
शेर-ए-स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम में साथ ही राज्यपाल ने कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बताना चाहता हूं कि उनकी पहचान पर कोई खतरा नहीं है। इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। भारत का संविधान विभिन्न धर्मों और मान्यताओं को आगे बढ़ने और फलने-फूलने का मौका देता है।’
दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर से अलग हुए लद्दाख क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी गई। लेह में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सुरक्षाबल और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
Ladakh: #IndiaIndependenceDay celebrations underway in Leh. pic.twitter.com/DaNTcMue02
— ANI (@ANI) August 15, 2019