वेस्टइंडीज सीरीज / पंत पर भरोसा, उसे मौका दिया जाए; उसकी जरा सी गलती पर धोनी-धोनी चिल्लाना ठीक नहीं: कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, पहला मैच शुक्रवार को हैदराबाद में होगा कोहली ने कहा- गेंदबाजी हमारे लिए मसला नहीं, तीन गेंदबाजों की जगह पक्की है और एक स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा होगी

0 999,064

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव किया। विराट ने कहा कि हमें ऋषभ की काबिलियत पर पूरा भरोसा है, लेकिन यह सबकी जिम्मेदारी है कि उसे बेहतर करने के लिए थोड़ा और मौका दिया जाए। टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि अगर ऋषभ जरा सी चूक करता है तो लोग स्टेडियम में धोनी-धोनी चिल्लाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मानजनक नहीं है और कोई खिलाड़ी यह नहीं चाहता। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं। भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।

 

कोहली ने कहा, ‘‘हाल ही में रोहित शर्मा ने भी कहा था कि पंत को अकेला छोड़ देना चाहिए। वह मैच विनर खिलाड़ी है। एक बार जब वह फॉर्म में होता है, तो उसका खेल बहुत निराला होता है। हम आईपीएल में भी कई बार देख चुके हैं, जहां वह फ्री और रिलेक्स होकर खेलता है। वहां उसे अपनी काबिलियत के हिसाब से सम्मान भी मिलता है। आप अपने देश में खेल रहे हैं। तब आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि लोगों का समर्थन आपको मिले।’’

गेंदबाजी कोई बड़ा मुद्दा नहीं: कोहली

तेज गेंदबाजों के सवाल पर कोहली ने कहा, ‘‘टीम में सिर्फ एक खाली जगह के लिए लड़ाई होनी है। मेरे हिसाब से तीन खिलाड़ी पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। यह बहुत ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी। अब यह देखना होगा कि कौन बाहर होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी हमारे लिए बड़ा मुद्दा नहीं है। भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह अनुभवी गेंदबाज हैं। वे टी-20 में लगातार अच्छा कर रहे हैं। दीपक चाहर टीम में आया है, जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मोहम्मद शमी ने भी शानदार वापसी की है। यदि वे टी-20 के हिसाब से अपनी गेंदबाजी में और ज्यादा सुधार करते हैं, तो टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में काफी फायदेमंद साबित होंगे। खासकर उनके विकेट लेने की योग्यता बहुत कारगर है। उनके पास यॉर्कर के हिसाब से भी बहुत अच्छी रफ्तार है।’’

‘मौजूद टीम अगला टी-20 वर्ल्डकप खेल सकती है’
कोहली ने कहा- वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज युवाओं को आजमाने का मौका है। देखते हैं कौन सा खिलाड़ी अपने को अंतरराष्ट्रीय स्तर का साबित करता है। अब हमारी टीम लगातार मजबूत हो रही है। मुझे लगता है कि अब हम एक ऐसी टीम के तौर पर खेल रहे हैं, जो लगभग वही होगी जो टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी।’’

Indian team takes their fitness practice to next level, included this new drill

फिटनेस के लिए मशहूर कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम ने बुधवार को अपने अभ्यास में एक नई रनिंग ड्रिल को शामिल किया है. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. बुधवार को सीरीज के पहले अभ्यास सत्र में भारतीय खिलाड़ियों को अलग-अलग लाइन में बांटा गया जिसमें पहली लाइन के खिलाड़ी अपनी शार्ट के पीछे रंग बिरंगे तौलिए लगाए हुए थे और बाकी के लोग इन्हें एकत्र करने के लिए उनका पीछा कर रहे थे.

 

बीसीसीआई ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “टीम इंडिया का नया ‘चेज ड्रिल’ देखिए.”

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम से है. भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों का मुकाबला शुक्रवार से शुरू होने वाला है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है.

 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचे. फ्लाइट से ही विराट कोहली ने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है ‘हैदराबाद बॉन्ड’. कोहली के साथ इस तस्वीर में टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं.

 

कोहली के तस्वीर शेयर करने के बाद केएल राहुल ने भी एक तस्वीर शेयर की. इसमें टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी विराट कोहली के साथ फ्लाइट में दिखाई दे रहे हैं.

 

बता दें कि भारत के कप्तान और विश्व के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली के लिए रिकॉर्ड तोड़ना अब आम बात हो गई है. हाल ही में कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 70वां शतक जड़ा.

 

कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए मुकाबले में विराट कोहली ने बतौर कप्तान खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया. इसके साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

 

रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली के शतकों का ग्राफ साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. बतौर कप्तान शतक जमाने के सूची में कोहली दुनिया में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ का कब्जा है. टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर स्मिथ के 25 शतक हैं. हालांकि इन शतकों को लगाने के लिए स्मिथ ने 109 पारियों का सहारा लेना पड़ा जबकि कोहली ने 20 शतक सिर्फ 53 पारियों में ही लगा डाले. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने के मामले में कोहली और पोंटिंग दोनों बराबरी पर हैं. दोनों ही दिग्गजों के नाम 41-41 सैंचुरी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.