LIVE / भारत ने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को लगातार छठे मैच में हराया, कप्तान के तौर पर कोहली के 1000 रन पूरे

India (IND) vs Sri Lanka (SL) 2nd T20, Live Cricket Score: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है.

0 1,000,132
  • श्रीलंका ने पहले 142 रन बनाए, भारत ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बना लिए
  • भारत पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ 2016 में पुणे में 5 विकेट से हारा था
  • लोकेश राहुल ने 45 रन की पारी खेली, शार्दुल ने एक ही ओवर में 3 विकेट लिए
  • तीन टी-20 की सीरीज का आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा

इंदौर. भारत ने श्रीलंका को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से मात देकर तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. गुवाहाटी में सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश और खराब इंतजाम के कारण रद्द करना पड़ा था. दूसरे टी-20 मैच में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. अब 10 जनवरी को पुणे में इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 142 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने दूसरी बार आयोजित टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को मात दी है.

इससे पहले 22 दिसंबर 2017 को बड़े स्कोर वाले इस मैच में भारत ने श्रीलंका को मात दी थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. रोहित शर्मा ने 43 गेंद में 118 रनों की पारी खेली जबकि राहुल ने 49 गेंद में 89 रन बनाए थे जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर 88 रन से मैच जीता.

लोकेश राहुल 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हसरंगा ने बोल्ड कर दिया. राहुल ने 32 गेंद की पारी में छह चौके लगाए. उन्होंने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. धवन 32 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर LBW हो गए.

राहुल और धवन ने छठे ओवर में ही 50 रन की साझेदारी पूरी की थी।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने भारत को 143 रन का लक्ष्य दिया। उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट अपने नाम किया। उन्होंने 19वें ओवर में तीन विकेट लिए। उन्होंने धनंजय डी सिल्वा (17), इसुरू उडाना (1) और लसिथ मलिंगा (0) को आउट किया।

कुसल परेरा ने 28 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के लगाए। कुलदीप की गेंद पर शिखर धवन ने उनका कैच लिया। दसुन शनाका (9) को नवदीप सैनी ने पंत के हाथों कैच कराया। दसुन शनाका (7) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया।

वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को पहली सफलता दिलाई

अविष्का फर्नांडो 16 गेंद पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने नवदीप सैनी के हाथों कैच कराया। दनुष्का गुणतिलका (20) को नवदीप सैनी ने बोल्ड कर दिया। ओशादा फर्नांडो को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। वे 9 गेंद पर 10 रन बनाकर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हो गए।

पहला मैच गुवाहाटी में रद्द हुआ था

दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में होने वाला पहला मैच रविवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय एकादश में मनीष पांडेय, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को स्थान नहीं मिला।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका, इसुरू उडाना, वनिंदु हसरंगा, लहिरू कुमारा।

भारत ने इंदौर में पिछली बार श्रीलंका को हराया था

दोनों टीमों इस मैदान पर दिसंबर 2017 के बाद पहली बार आमने-सामने हैं। तब टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रन से हराया था। भारत के लिए उस मैच में रोहित शर्मा ने 118 और लोकेश राहुल ने 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच में राहुल तो खेल सकते हैं, लेकिन रोहित टीम से बाहर हैं। उन्हें आराम दिया गया है।

भारत अब तक श्रीलंका से टी-20 सीरीज नहीं हारा

दोनों टीमों के बीच अब तक 6 टी-20 सीरीज हुई हैं। इसमें भारत ने 5 सीरीज जीतीं, एक ड्रॉ रही। यानी टीम इंडिया आज तक श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं हारी। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 16 टी-20 में भारत ने 11 में जीत दर्ज की। श्रीलंका को सिर्फ 5 में जीत मिली। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 12 मार्च 2018 को हुआ था। इसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.