वर्ल्ड कप / रोहित शर्मा के 23वां वनडे शतक की बदौलत भारत ने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए कुलदीप यादव ने एक, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 और युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए

0 821,249

साउथैम्पटन। विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का विजयी अभियान शुरू हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से पटकते हुए भारतीय टीम ने बुधवार को विश्व कप का आठवां मुकाबला अपने नाम किया। साउथैंप्टन में खेले गए इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन की पारी खेली।

भारत ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। उसने साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया।भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए।वे 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने10 चौके और 2 छक्के की मदद से 128 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उनका यह 23वां वनडे इंटरनेशनल शतक है।

रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सौरव गांगुली 22 शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं। उनका वर्ल्ड कप में यह दूसरा शतक है। उन्होंने पहला शतक 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 137 रन की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया के बराबर पहुंचा भारत

रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 26वां शतक लगाया। यह वर्ल्ड कप का कुल 168वां शतक है। भारत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गया। उसने ऑस्ट्रेलिया के 26 शतक की बराबरी की।

रोहित ने राहुल और धोनी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन के रूप में उसका पहला विकेट छठे ओवर की पहली गेंद पर गिर गया था। धवन के बाद रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। फेहलुकवायो ने दोनों की साझेदारी तोड़ी।इसके बाद रोहित ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। रोहित-राहुल की साझेदारी को रबाडा ने तोड़ा। रोहित ने राहुल की जगह आए महेंद्र सिंह धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। धोनी जब आउट हुए तब टीम को जीत के लिए 15 रन और चाहिए थे।

वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर चल रहे इस मुकाबले मेंदक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 3 विकेट गिर चुके हैं। रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर हैं।रोहित ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 128 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उनका यह 23वां वनडे इंटरनेशनल शतक है।

वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सौरव गांगुली 22 शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं। उनका वर्ल्ड कप में यह दूसरा शतक है। उन्होंने पहला शतक 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 137 रन की पारी खेली थी।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन के रूप में उसका पहला विकेट छठे ओवर की पहली गेंद पर गिर गया था। धवन के बाद रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। फेहलुकवायो ने दोनों की साझेदारी तोड़ी।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन के रूप में उसका पहला विकेट छठे ओवर की पहली गेंद पर गिर गया था। धवन के बाद रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। फेहलुकवायो ने दोनों की साझेदारी तोड़ी।

क्रिस मॉरिस दक्षिण अफ्रीका के टॉप स्कोरर

दक्षिण अफ्रीका के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।उनके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 10, फाफ डुप्लेसिस ने 38, रसी वान डर डुसेन ने 22, डेविड मिलर ने 31, एंडिले फेहलुकवायो ने 34 और कगिसो रबाडा ने 31 रन बनाए।इस मैच में दोनों टीमें 2-2 स्पिनर्स के साथ उतरी हैं। कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल भारत, जबकि इमरान ताहिर-तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।

वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर चल रहे इस मुकाबले मेंदक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट गिर चुके हैं। क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में 34 रन बनाए और दोनों ओपनर्स हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक के विकेट गंवाए। दोनों को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा।

चहल ने एक ही ओवर में डुसेन-डुप्लेसिस को पवेलियन भेजा

इसके बाद फाफ डुप्लेसिस और रसी वान डर डुसेन ने पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। टीम का स्कोर जब 78 रन था, तभी युजवेंद्र चहल ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर डुसेन और आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस को पवेलियन की राह दिखाई। कुलदीप ने 23वें ओवर में जेपी डुमिनी को एलबीडब्ल्यू कर दिया।डेविड मिलर और एंडिले फेहलुकवायो ने छठे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। हालांकि, मिलर 36वें ओवर में चहल का शिकार बने।

इस मैच में दोनों टीमें 2-2 स्पिनर्स के साथ उतरी हैं। कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल भारत, जबकि इमरान ताहिर-तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।

इस मैच में दोनों टीमें 2-2 स्पिनर्स के साथ उतरी हैं। कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल भारत, जबकि इमरान ताहिर-तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।

ऐसे गिरेदक्षिण अफ्रीका के विकेट

  • अमला 9 गेंद पर 6 रन बनारकर आउट हुए। बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा ने दूसरी स्लिप पर उनका कैच पकड़ा। अमला जब आउट हुए तब दक्षिण अफ्रीका के 3.2 ओवर में 11 रन थे।
  • डीकॉक ने 17 गेंद पर 10 रन बनाए। बुमराह की गेंद को कट करने की कोशिश में थर्ड स्लिप पर विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा। डीकॉक के आउट होने के समय दक्षिण अफ्रीका के 5.5 ओवर में 24 रन थे।

टीम इंडिया थोड़ी देर में वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उसका पहला मुकाबला साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। इंग्लैंड के मैदान पर दोनों के बीच यह चौथा वनडे खेला जाएगा। इससे पहले हुए 3 वनडे में से 2 को टीम इंडिया जीतने में सफल रही है।

इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ आखिरी जीत 15 मई 1999 को हासिल की थी। होव के मैदान पर हुए उस मुकाबले में उसने भारत को 16 रन से हराया था। उसके बाद हुए दोनों मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। 2012 के बाद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी के 5 अलग-अलग इवेंट में हराया है। ये इवेंट हैं, 2012 और 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2013 और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी और 2015 वर्ल्ड कप।

भारतीय टीम का यह मुकाबला इसलिए और भी ज्यादा दिलचस्प है क्योंकि टूर्नामेंट की बाकी सभी टीमें अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं. केवल भारत ही ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. यहां तक कि जब भारत अपना पहला मैच खेलने उतरेगा, तब तक इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान समेत श्रीलंका और अफगानिस्तान भी टूर्नामेंट में अपने दो-दो मुकाबले खेल चुकी होंगी.

दक्षिण अफ्रीकी टीम भले ही टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है, लेकिन बावजूद इसके भारत उसे हल्के में लेने का जोखिम नहीं उठा सकता. वो इसलिए क्योंकि इस क्रिकेट कुंभ में भारत के खिलाफ मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से तीन में दक्षिण अफ्रीका जीती, जबकि एक में टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही. हालांकि दक्षिण अफ्रीका को पहले मुकाबले में इंग्लैंड जबकि दूसरे में बांग्लादेश ने मात दी थी. अब अगर ये टीम भारत से मैच हारती है तो इनका सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल होनी तय है.

वर्ल्ड कप में एक बार ही दक्षिण अफ्रीका को हरा पाया भारत

टीम इंडिया अब तक 2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है, जबकि एक बार फाइनल और 3 बार सेमीफाइनल खेली है। एक बार सुपर सिक्स तक भी पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका अब तक 4 बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है, लेकिन सभी में हारा है। हालांकि, उसका टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है। वर्ल्ड कप में दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ अब तक 4 मैच खेले हैं। इनमें से 3 में दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करने में सफल रहा है।

पिछले 10 वनडे में भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सक्सेस रेट 70%

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 83 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 34 और दक्षिण अफ्रीका ने 46 जीते हैं। तीन वनडे का नतीजा नहीं निकला। हालांकि, पिछले 10 वनडे में से टीम इंडिया 7 में जीत हासिल करने में सफल रही है।

न्यूट्रल ग्राउंड्स पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट 43%

न्यूट्रल ग्राउंड्स पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 में से 9 वनडे जीते हैं, जबकि 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया न्यूट्रल ग्राउंड्स पर आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका से 2007 में हारी थी। उसके बाद से उसने ऐसे मैदानों पर 5 वनडे खेले और सभी में जीत हासिल की।

डेथ ओवर्स में बुमराह नंबर वन

जसप्रीत बुमराह का यह 50वां वनडे है। उन्होंने 23 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने डेथ ओवर्स में 44 विकेट लिए हैं। बुमराह के डेब्यू के बाद से कोई भी गेंदबाज डेथ ओवर्स में इतने विकेट नहीं ले पाया है।

7 साल से ICC टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारा भारत
पिछले कुछ सालों में आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो सामने आता है कि भारत हर बार विजेता बनकर उभरा है. आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत का सिलसिला 2012 से चला आ रहा है. टीम इंडिया ने 2012 के वर्ल्‍ड टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इसके बाद 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 वर्ल्‍ड टी20, 2015 वर्ल्‍ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत जीता था. 2015 में भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्‍ड कप में हराया था. इससे पहले प्रोटियाज टीम का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 3-0 का रिकॉर्ड था.

दोनों टीमें: 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस।

Leave A Reply

Your email address will not be published.