ICC World Cup / भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, 89 रन से हराया
वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान पर लगातार 7वीं जीत दर्ज की भारत ने 50 ओवर में 336 रन बनाए, पाक को डकवर्थ लुइस नियम से 40 ओवर में 302 रन का लक्ष्य मिला पाक की पारी के 35वें ओवर में बारिश के कारण खेल रुका, यहां से उसे 30 गेंद पर 136 रन बनाने थे रोहित (140 रन) मैन ऑफ द मैच, विराट ने 77 रन बनाए विजय शंकर वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय
मैनचेस्टर. वर्ल्ड कप के 22वें मैच में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 89रन से हरा दिया। रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप में पाक पर भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। पिछली बार 2015 में उसने एडिलेड में 76 रन से हराया था।
India win by 89 runs!
A convincing victory for India as they win their third match of #CWC19#CWC19 | #INDvPAK pic.twitter.com/WIaNlki4AF
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
टीम इंडिया ने पाक को वर्ल्ड कप में लगातार 7वीं बार हराया। वर्ल्ड कप में 1992 से दोनों टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया कभी नहीं हारी। मैनचेस्टर में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से पाकिस्तान को 40 ओवर में जीत के लिए 302 रन का लक्ष्य दिया गया था। वह 6 विकेट पर 212 रन ही बना सका।
Hardik Pandya brings the crowd to their feet!
This was their reaction when he dismissed Shoaib Malik first ball 🎉 🙌 pic.twitter.com/xYECRAywvJ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
बारिश के कारण दो बार खेल रोका गया
भारतीय पारी के 47वें ओवर में बारिश शुरू हो गई थी। इसके कारण खेल को रोक दिया गया था। 30 मिनट बाद खेल फिर से शुरू हो सका। इसके बाद भारतीय पारी के खत्म होने के बाद बारिश के कारण कवर्स मैदान पर लाए गए। हालांकि, इस बार मौसम जल्द ही साफ हो गया। पाकिस्तान की पारी में 35 ओवर के बाद बारिश के कारण मैच रोक दिया गया था। तब पाक का स्कोर 6 विकेट पर 166 रन था। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से उसकी पारी को 40 ओवर का कर दिया गया। उसे मैच जीतने के लिए 302 रन का लक्ष्य दिया गया। यहां से उसे 30 गेंद पर 136 रन बनाने थे।
It took one of the balls of the tournament for Kuldeep to dismiss Babar!
Make sure you watch that moment of brilliance on our #CWC19 app ⬇️
DOWNLOAD ⬇️
APPLE 👉 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 👉 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/dbmE4D8xYJ— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
इससे पहले हार्दिक पांड्या ने लगातार दो गेंदों पर मो. हफीज (9 रन) और शोएब मलिक (0 रन) को आउट किया। इससे पहले कुलदीप यादव ने भी लगातार दो ओवरों में पाक ओपनर बाबर आजम (48 रन) और फख्र जमां (62 रन) के विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 140 और विराट कोहली ने 77 रनों की पारी खेली।इमाद वसीम और शादाब खान नाबाद हैं।
वर्ल्ड कप के 22वें मैच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। सरफराज अहमद क्रीज पर हैं। फख्र जमां 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप ने चहल के हाथों कैच कराया। बाबर आजम 48 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने फख्र के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। कुलदीप को दोनों विकेट लगातार दो ओवर में मिले। हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद हफीज (9) को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर शोएब मलिक (0) को बोल्ड कर दिया। भुवनेश्वर एड़ी में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। वे मैच में अब गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।
Worrying news for India as Bhuvneshwar Kumar walks off the pitch with an injury… pic.twitter.com/LjHWVN7qkP
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
इससे पहले भारत के रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रोहित ने 140 और राहुल ने 57 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 77 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट लिए।
Rohit Sharma's brilliant 140 and fifties from KL Rahul and Virat Kohli power India to 336/5. Can #SarfarazAhmed and Co. chase down the target?
Download the official #CWC19 app ⬇️
APPLE 👉 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 👉 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/VRwmwZxyY3— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
इससे पहले भारत की ओपनिंग साझेदारी वहाब रियाज ने तोड़ी। उन्होंने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल (57 रन) को पवेलियन भेजा। रोहित-राहुल ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम के हाथों कैच कराया। महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 1 रन बनाकर आमिर की गेंद पर आउट हो गए। केदार जाधव 9 और विजय शंकर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
आमिर की गेंद पर नॉटआउट थे विराट
आमिर इनिंग का 48वां ओवर फेंक रहे थे। चौथी गेंद पर विराट कोहली को उन्होंने शॉर्टपिच गेंद फेंकी, जो बल्ले के करीब से गुजरी। आमिर की अपील के बाद विराट खुद ही पवेलियन की तरफ चल दिए। हालांकि, बाद में स्निकोमीटर से पता चला कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ था। ड्रेसिंग रूम में विराट अपनी इस गलती पर झल्लाहट दिखाते नजर आए।
भारत की इनिंग के दौरान बारिश ने खेल आधे घंटे रोका
भारतीय पारी के 47वें ओवर में बारिश शुरू हो गई थी। इसके कारण खेल को रोक दिया गया था। 30 मिनट बाद खेल फिर से शुरू हो सका। इसके बाद भारतीय पारी के खत्म होने के बाद बारिश के कारण कवर्स मैदान पर लाए गए। हालांकि, इस बार मौसम जल्द ही साफ हो गया।
Rohit Sharma's brilliant 140 and fifties from KL Rahul and Virat Kohli power India to 336/5. Can #SarfarazAhmed and Co. chase down the target?
Download the official #CWC19 app ⬇️
APPLE 👉 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 👉 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/VRwmwZxyY3— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
रोहित का पाक के खिलाफ लगातार दूसरा शतक
रोहित ने लगातार पांचवें मैच में 50+ स्कोर बनाया। इस वर्ल्ड कप में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक भी लगाया था। वे पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले पिछले वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 107 रन बनाए थे। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए। उन्होंने पिछले साल दुबई में 111 रन की पारी खेली थी।
इससे पहले भारत की ओपनिंग साझेदारी वहाब रियाज ने तोड़ी। उन्होंने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल (57 रन) को पवेलियन भेजा।रोहित-राहुल नेपहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम के हाथों कैच कराया। महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक रन बनाकर आमिर की गेंद पर आउट हो गए।
Tell us where are you cheering from for #TeamIndia 🇮🇳#INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/FrCjpimxXG
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
रोहित को मिला भाग्य का साथ
दूसरा ओवर खत्म. भारत का स्कोर 9/0. हसन अली के इस ओवर में 9 रन बने. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. तीसरी गेंद विकेट के पास से बाउंड्री की तरफ निकल गई.
Indiaaaa Indiaaa 🇮🇳🇮🇳#CWC19 #TeamIndia pic.twitter.com/uTU4Qtwv7Q
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
वर्ल्ड कप के 22वें मैच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहला ओवर मेडन किया। पाकिस्तान ने दो बदलाव किए। दो स्पिनर शादाब खान और इमाद वसीम को शामिल किया गया है। टीम इंडिया ने शिखर धवन की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया है।
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
#TeamIndia for @ICC #CWC19 💪💪#MenInBlue 💙 pic.twitter.com/rsz44vHpge
— BCCI (@BCCI) April 15, 2019
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (पाकिस्तान), इमाम उल हक, फख्र जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।
How the teams stack up 😎🇮🇳 #TeamIndia #INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/OK2rLOcViO
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
इमरान की सरफराज को सलाह- हार का डर मन से निकाल दें
भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक क्रिकेट टीम को सलाह दी। उन्होंने कप्तान सरफराज से कहा कि हार का डर मन से निकाल दें। उन्होंने कहा कि टीम अगर टॉस जीते तो बल्लेबाजी का फैसला करे। हालांकि, सरफराज ने इसके उलट गेंदबाजी का फैसला किया।
इंग्लैंड में दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने
इंग्लैंड में दोनों टीमें दो साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ कोई मैच खेल रही है। पिछली बार चैम्पियंस ट्रॉ़फी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया था। टीम इंडिया इस मैच में उस हार का भी बदला लेना चाहेगी। विराट कोहली वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की कमान संभालने वाले चौथे कप्तान होंगे। उनसे पहले मोहम्मद अजरुद्दीन, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी ने हर बार टीम को जीत दिलाई थी।