IND VS NZ: बारिश ने रोक दिया खेल, कैसे निकलेगा मैच का नतीजा?
अगर आज बारिश नहीं थमती है और मैच नहीं होता है तो ऐसे में बुधवार को न्यूजीलैंड की पारी 46 ओवर की दूसरी गेंद से ही शुरू होगी. यानी कि मैच जहां खत्म हुआ था वहीं से शुरू होगा.
मैनचेस्टर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में बारिश ने खलल डाल दिया है. न्यूजीलैंड की पारी के 47 ओवर की पहली गेंद के बाद बारिश मैच में बाधा बनकर आई. ऐसे में अब क्रिकेट फैंस को इस बात की चिंता होगी कि इस मैच का नतीजा कैसे निकलेगा. क्या टीम इंडिया को बल्लेबाजी का मौका मिलेगा. क्या DLS Method लागू होगा. आपके इन्हीं सवालों का जवाब हम यहां दे रहे हैं.
Bad news 😞
The rain has increased, and the teams have had to leave the field.
New Zealand: 211/5 (46.1 overs)#INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/Q0sPZPkhRm
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
अगर आज बारिश नहीं थमती है और मैच नहीं होता है तो ऐसे में बुधवार को न्यूजीलैंड की पारी 46.2 ओवर से ही शुरू होगी. यानी कि मैच जहां खत्म हुआ था वहीं से शुरू होगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आईसीसी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है.
हालांकि इस बात की भी चर्चा चल रही है कि अगर आज न्यूजीलैंड की पारी दोबारा शुरू नहीं होती है तो ऐसे में भारत को 46 ओवरों में 237 रन का टारगेट मिलेगा. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब रिजर्व डे रखा गया है तो फिर ओवरों को कम करने की क्या जरूरत है. इसका जवाब ये है कि आईसीसी की कोशिश होगी कि मैच आज ही खत्म हो. रिजर्व डे को आखिरी उपाय के रूप में रखा गया है.
वहीं अगर दूसरे दिन यानी बुधवार को भी बारिश होती है और मैच शुरू नहीं होता है तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के बेस पर निकाला जाएगा और लीग स्टेज में जिस टीम के ज्यादा पॉइंट थे, वह फाइनल का टिकट पाएगी. यानी कि पॉइंट टेबल में भारत टॉप पर है, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. तो ऐसे में फाइनल का टिकट भारतीय टीम को मिलेगा.