IND vs NZ सेमीफाइनल- बारिश के चलते आज का खेल रद्द, कल खेला जाएगा मैच
मैनचेस्टर में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बुमराह और भुवनेश्वर ने कसी हुई गेंदबाजी की. बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया और गप्टिल को 1 रन पर लौटा दिया. इसके बाद हेनरी और विलियमसन भी पवेलियन लौट गए. फिलहाल बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार भिड़ी हैं, जिसमें 4 बार न्यूजीलैंड और 3 बार भारत जीता है. एक मैच का नतीजा नहीं आया.
मैनचेस्टर.आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में बारिश ने खलल डाला और अब ये मुकाबला बुधवार को रिजर्व डे पर पूरा होगा. न्यूजीलैंड की पारी के 47वें ओवर में मैनचेस्टर में बारिश ने दस्तक दी और उसके बाद खेल शुरू नहीं हो पाया. अब मैच बुधवार को वहीं से शुरू होगा, जहां पर वो रुका था. मतलब न्यूजीलैंड की टीम अपनी बची हुई 23 गेंद खेलने उतरेगी. आपको बता दें खेल रुकने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 211 रन पर 5 विकेट खो दिए थे.
Full info on tomorrow's Reserve Day for #INDvNZ ⬇️https://t.co/QJMF1SpMTI
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
इससे पहले भारतीय टीम ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 17 गेंद तक खाता नहीं खोलने दिया. इसके बाद चौथे ओवर में बुमराह ने गप्टिल को महज 1 रन पर आउट कर दिया. कप्तान कोहली ने स्लिप में उनका कैच लपका. 10 ओवरों में कीवी टीम ने महज 27 रन बनाए, जो कि इस वर्ल्ड कप में पावर प्ले का सबसे कम स्कोर है. न्यूजीलैंड के 50 रन 14 ओवर में पूरे हुए. इसके बाद जडेजा ने हेनरी निकोल्स को 28 रन पर बोल्ड कर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई. विलियमसन 67 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. रॉस टेलर ने भी 73 गेंद में अर्धशतक लगाया. जेम्स नीशम को 12 रन पर हार्दिक पंड्या ने आउट किया. आपको बता दें न्यूजीलैंड ने 28.1 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए. न्यूजीलैंड के 150 रन 39वें ओवर में पूरे हुए. कीवी टीम ने 200 का आंकड़ा 44.3 ओवर में छुआ.
UPDATE – It has stopped raining and the super soppers are at work.#CWC19 pic.twitter.com/dbuzocMb40
— BCCI (@BCCI) July 9, 2019
2️⃣ overs
1️⃣ maiden
1️⃣ run
1️⃣ wicket
1️⃣1️⃣ dot ballsBumrah 🔥🔥
Follow #INDvNZ live on the official app ⬇️
APPLE 🍎 https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID 🤖 https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/lTE8oQxqav— ICC (@ICC) July 9, 2019
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (भारत बनाम न्यूजीलैंड) के बीच लीग स्तर पर खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 211 रन है. मार्टिन गप्टिल, हैनरी निकोलस, केन विलियमसन और जेम्स नीशाम आउट हुए हैं. रॉस टेलर 52 और कॉलिन डि ग्रैंडहोम क्रीज पर हैं.
The reserve day will be a continuation not a restart, assuming play commenced on the original match day, meaning the score from the original match day will be carried through to the reserve day.
— BCCI (@BCCI) July 9, 2019
टॉस जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम की पारी मार्टिन गप्टिल और हैनरी निकोल्स ने शुरू की. पारी की पहली ही गेंद पर गप्टिल के खिलाफ LBW की अपील हुई, गेंदबाज थे भुवनेश्वर कुमार. टीम इंडिया ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रहा. पहली ही गेंद पर टीम इंडिया ने रिव्यू गंवा दिया. भुवी का पहला और जसप्रीत बुमराह का दूसरा ओवर मेडन रहा. पारी के 17वी गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला रन बना.चौथे ओवर में बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए गप्टिल (1) को दूसरी स्लिप में विराट कोहली से कैच करा दिया.
Neesham goes!
He holes out to Dinesh Karthik off Hardik Pandya.
New Zealand are 162/4 with nine overs to bat. Can they push up towards 250?#CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/jhTKLb0DK1
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
पांच ओवर के बाद स्कोर एक विकेट खोकर 7 रन था. टीम इंडिया की कसी हुई बॉलिंग और एक विकेट गिरने के कारण न्यूजीलैंड को शुरुआती ओवरों में स्कोर तेजी से आगे बढ़ाना मुश्किल हो रहा था. हालत यह रही कि कीवी पारी का पहला चौका आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर हैनरी निकोल्स के बल्ले से लगा.पहले पावरप्ले (10 ओवर) में न्यूजीलैंड का स्कोर 27 रन तक ही पहुंच पाया था.10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड के रनगति में कुछ इजाफा हुआ. 11वें ओवर में निकोल्स ने रवींद्र जडेजा और 12वें ओवर में विलियमसन ने पंड्या को चौका लगाया. कीवी टीम के 50 रन 14 ओवर में पूरे हुए.16वें ओवर में बॉलिंग के दौरान हार्दिक पंड्या ग्रोइन इंजुरी से परेशान दिखे, ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
Some great outfits on display at #INDvNZ 🎨 🐦
Who do you think deserves the #CWC19 Best Dressed award? 🤔 pic.twitter.com/b3G5V0431Y
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
17 ओवर में चहल आक्रमण पर लाए गए. उनकी पहली ही गेंद पर धोनी ने निकोल्स की स्टंपिंग मिस की, इस गेंद पर वाइड और बाय के रूप में 5 रन गए सो अलग.ऐसे समय जब निकोल्स-विलियमसन की साझेदारी भारत के लिए अड़चन बन रही थी, रवींद्र जडेजा ने टीम को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने निकोल्स (28) को बोल्ड कर दिया. क्रीज पर अब विलियमसन का साथ देने रॉस टेलर मैदान पर थे.25 ओवर के बाद भी न्यूजीलैंड का रन रेट 4 रन प्रति ओवर के नीचे ही चल रहा था.25 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट खोकर 83 रन था.
🕺 for 🇮🇳
😔 for 🇳🇿The fans know the Williamson wicket was a big moment in the game! #CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/cpz9juxkHa
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
28वें ओवर में चहल को विलियमसन और टेलर ने एक-एक चौका लगाया, इस ओवर में 10 रन बने.न्यूजीलैंड के 100 रन 28.1 ओवर में पूरे हुए. इसके कुछ ही देर बाद विलियमसन ने अपना 39वां अर्धशतक 79 गेंदों पर चार चौकों की मदद से पूरा किया. विलियमसन और टेलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई थी और रनऔसत भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था. 36वें ओवर में चहल भारत के लिए बड़ी कामयाबी लेकर आए जब उन्होंने केन विलियमसन (67, 95 गेंद, छह चौके) को बैकवर्ड प्वाइंट पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया.विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए टेलर के साथ 65 रन जोड़े. पिछले मैच की तरह जडेजा ने ओल्डट्रेफर्ड में भी बेहतरीन स्पैल फेंका और अपने 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया. ओवर तेजी से निकल रहे थे, ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए अब जरूरत स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने की थी. न्यूजीलैंड के 150 रन 39 ओवर में पूरे हुए.40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 155 रन तक ही पहुंच सका था.41वें ओवर में भारत को चौथी सफलता हार्दिक पंड्या ने जेम्स नीशाम (12) को दिनेश कार्तिक से कैच कराकर दिलाई.44वें ओवर में रॉस टेलर ने पारी का पहला छक्का चहल की गेंद पर लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 73 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का जड़ा. चहल के इस ओवर में दो चौके भी लगे.इसमें 18 रन बने.
इंडिया सेमीफाइनल नेशनल क्रिकेट टीम
भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
Two balls later, Colin de Grandhomme nicks off!
Ross Taylor's wicket grows ever-more crucial.#INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/HhatnnVQtM
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
न्यूजीलैंड सेमीफाइनल नेशनल क्रिकेट टीम
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रान्डहोम, मिचेल सैंटनर, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.
Warm-ups ✅
Toss ✅
Anthems ✅Let's play!
Follow @cricketworldcup for updates of #INDvNZ! pic.twitter.com/UU1FK3Fzcs
— ICC (@ICC) July 9, 2019
पिच रिपोर्ट- सेमीफाइनल मैच के लिए नई पिच का इस्तेमाल हो रहा है. जो कि बल्लेबाजी के लिए मुफीद रहेगी. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. आपको बता दें भारत वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर की पिच पर आखिरी मैच 1979 में हारा था. इसके बाद से भारत ने मैनचेस्टर में 5 वर्ल्ड कप मैच खेले और सभी में उसे जीत मिली.
#KaneWilliamson has won the toss and elected to bat first in the first #CWC19 semi-final at Old Trafford!
Good decision? 🤔
Follow #INDvNZ live on the official app ⬇️
APPLE 🍎 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 🤖 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/lWwFnCxZFO— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जो टीम मैच को सही तरह पढ़ पाएगी, उसके पास मैच जीतने का बेहतर मौका होगा। हमने बहुत सारे नॉकआउट मैच खेले हैं। यह दोनों टीमों पर निर्भर है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। जो भी दबाव को बेहतर तरीके से हैंडल करेगा, वह विजेता बनेगा।
Just before the match starts, the stadium is a hive of activity! Insider @PathakRidhima takes us behind the scenes – and finds out what Shami thinks of the conditions! #CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/4Xl7JvmZUI
— ICC (@ICC) July 9, 2019
कोहली ने कहा, ‘मैच के दौरान सही फैसला लेना सबसे अहम होगा। दोनों टीमों के पास ऐसी परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है। न्यूजीलैंड की टीम पिछली बार फाइनल खेली थी। उन्हें पता है कि नॉकआउट मुकाबलों में कैसे खेलना है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भी बेहतर खेल दिखाया है।’
India's group-stage game against New Zealand was washed out, but when they met in the warm-ups, this happened…
Could we be in for a repeat today?#CWC19 | #INDvNZhttps://t.co/7cCz4589Ql
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
‘विलियम्सन मैच को अपने अनुसार चलाते हैं’
कोहली ने दबाव के बारे में कहा, ‘सभी मैचों में दबाव होता है। कोई भी मैच आसान नहीं लगा। जीतना हमारा लक्ष्य है। इस मैच में भी दबाव बहुत होगा। केन विलियम्सन मैच को अपने अनुसार चलाते हैं। रॉस टेलर के साथ वे न्यूजीलैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं। दोनों अगर जल्दी आउट हो जाते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।’
Mood relaxed 😄
Game faces on 💪All set for the semis! #CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/q7WJdgkmcQ
— ICC (@ICC) July 9, 2019
‘भारतीय टीम के लिए धोनी का योगदान बेहतरीन’
धोनी की फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘उन्होंने भारतीय टीम के लिए जो योगदान दिया है, वह बेहतरीन है। मैंने उनके नेतृत्व में खेलना शुरू किया। मेरी आंखों में उनके लिए बहुत इज्जत है। वे हमेशा खुश रहने वाले इंसान हैं। वे मुझे अच्छी सलाह देते हैं। मैं उनके साथ इतने साल खेलकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’
45 minutes for the first semi-final!
Who are you backing today?
#CWC19 | #INDvNZ | #TeamIndia | #BACKTHEBLACKCAPS pic.twitter.com/tvavmA8oVP
— ICC (@ICC) July 9, 2019
‘किसी ने भी 5 शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा होगा’
भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरे हिसाब से वे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। किसी ने भी 5 शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा होगा।’ रोहित ने वर्ल्ड कप की 8 पारियों में 647 रन बनाए हैं।
‘शतक ना लगा पाने का मलाल नहीं’
कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा, ‘मुझे शतक नहीं लगाने का मलाल नहीं है। पारी के बीच में मुझे अपनी अलग भूमिका निभानी होती है। वनडे क्रिकेट में रोल बदलते रहते हैं। निजी आंकड़ों पर कोई फोकस नहीं करता। मैं हमेशा टीम के लिए खेलना चाहता हूं।’