IND vs NZ LIVE /न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में, भारत हारकर हुआ बाहर

भारत vs न्यूजीलैंड सेमीफाइनल : कीवियों ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन से आगे खेलना शुरू किया और आखिरी 23 गेंदों में 28 रन बनाकर भारत को 240 रन का लक्ष्य दिया शुरुआती 19 गेंदों में रोहित, राहुल और कोहली भी आउट हुए, तीनों ने एक-एक रन बनाए 3.1 ओवर में भारत के 5 रन पर 3 विकेट गिरे, इससे पहले जनवरी 2010 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के शुरुआती 3 विकेट 3.3 ओवर में गिरे थे

0 894,601

मैनचेस्टर: भारतीय टीम का आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। भारतीय टीम बुधवार को सेमफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मंगलावर को बारिश की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था। अब यह मैच आज (बुधवार, रिजर्व डे) पूरा किया जाना है। हालांकि, आज भी बारिश होने का अनुमान है। मंगलवार को जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन था।  रॉस टेलर (67* ) और टॉम लाथम (3*) नाबाद थे।न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य है। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 239 रन बनाए।

इससे पहले मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित के बाद विराट कोहली भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। लोकेश राहुल भी एक ही रन बना सके। उन्हें भी हेनरी ने आउट किया। दिनेश कार्तिक 25 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हेनरी ने आउट किया।

 

 

टेलर-विलियम्सन का अर्धशतक

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए। उसके लिए रॉस टेलर ने 74 और कप्तान केन विलियम्सन ने 67 रन की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लगातार तीसरे सेमीफाइनल में कोहली का बल्ला नहीं चला 
विराट कोहली अपने वर्ल्ड कप करियर में लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में नहीं चले। इससे पहले 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में वे 9 रन पर आउट हो गए थे। 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 1 रन और इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी 1 रन पर आउट हो गए।

9 साल में भारत के टॉप ऑर्डर का सबसे खराब प्रदर्शन
3.1 ओवर में भारत के 5 रन पर 3 विकेट गिर गए। शुरुआती 19 गेंदों में रोहित, राहुल और कोहली आउट हो गए। इससे पहले जनवरी 2010 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के शुरुआती 3 विकेट 3.3 ओवर में गिरे थे।

मंगलवार को बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हुआ था

मंगलवार को बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका था। इससे मैच आज रिजर्व डे पर हो रहा है। मंगलवार को खेल रुकने के वक्त न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बचाने वाले फील्डर

रवींद्र जडेजा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बचाने वाले फील्डर बन गए हैं। उन्होंने फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के लिए 41 रन सेव किए।

खिलाड़ी मैच इनर रिंग आउट फील्ड कुल रन बचाए
रवींद्र जडेजा* 2 24 17 41
मार्टिन गुप्टिल 9 39 -5 34
ग्लेन मैक्सवेल 9 9 23 32
मार्कस स्टोइनिस 7 19 18 27
शेल्डन कॉट्रेल 9 17 10 27

* रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप के 2 मैचों में टीम इंडिया के लिए खेले हैं, लेकिन वे बाकी मैचों में सब्स्टिट्यूट फील्डर के तौर पर ग्राउंड में आते रहे हैं।

विलियम्सन न्यूजीलैंड के लिए एक वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विलियम्सन एक वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उनके इस वर्ल्ड कप में 548 रन हो गए। उन्होंने गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ा। गुप्टिल ने 2015 में 547 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज ही अब तक एक वर्ल्ड कप में 500+ रन बनाने में सफल रहे। विलियम्सन इस वर्ल्ड कप में अपने 500+ रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा (647 रन) के नाम सबसे ज्यादा रन हैं।

बल्लेबाज रन वर्ल्डकप
केन विलियम्सन 548 2019
मार्टिन गुप्टिल 547 2015
स्कॉट स्टायरिस 499 2007
मार्टिन क्रो 456 1992
स्टीफेन फ्लेमिंग 353 2007

विलियम्सन ने निकोलस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की

जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को पवेलियन भेज दिया। गुप्टिल सिर्फ एक ही रन बना सके। विराट कोहली ने उनका कैच लिया। रवींद्र जडेजा ने हेनरी निकोलस को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। निकोलस 28 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उन्होंने विलियम्सन के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। जडेजा ने 10 ओवर में 34 रन दिए। जेम्स नीशम 12 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम (16) को भुवनेश्वर ने आउट किया।

न्यूजीलैंड का इस वर्ल्ड कप में पावरप्ले में सबसे कम रन

बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 9 मेडन ओवर फेंके हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 8 और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 6 मेडन ओवर डाले हैं। न्यूजीलैंड ने पहले पावर प्ले में एक विकेट खोकर 27 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का यह पावर प्ले के दौरान सबसे कम स्कोर है।

भारत ने पहली ही गेंद पर रिव्यू गंवाया

इससे पहले भारत ने पहली ही गेंद पर रिव्यू गंवा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने गुप्टिल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। थर्ड अंपायर ने गुप्टिल को नॉटआउट करार दिया। शुरुआती दो ओवर में न्यूजीलैंड की टीम खाता भी नहीं खोल सकी थी।

स्कोरकार्ड : न्यूजीलैंड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मार्टिन गुप्टिल कै. कोहली बो. बुमराह 1 14 0 0
हेनरी निकोलस बो. जडेजा 28 51 2 0
केन विलियम्सन कै. जडेजा बो. चहल 67 95 6 0
रॉस टेलर रनआउट (जडेजा) 74 90 3 1
जेम्स नीशम कै. कार्तिक बो. हार्दिक 12 18 1 0
कॉलिन डी ग्रैंडहोम कै. धोनी बो. भुवनेश्वर 16 10 2 0
टॉम लाथम कै. जडेजा बो. भुवनेश्वर 10 11 0 0
मिशेल सेंंटनर नाबाद 9 6 1 0
मैट हेनरी कै. कोहली बो. भुवनेश्वर 1 2 0 0
ट्रेंट बोल्ट नाबाद 3 3 0 0

रन : 239/8, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 18.

विकेट पतन : 1/1, 69/2, 134/3, 162/4, 200/5, 225/6, 225/7, 232/8.

गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार: 10-1-43-3, जसप्रीत बुमराह: 10-1-39-1, हार्दिक पंड्या: 10-0-55-1, रवींद्र जडेजा: 10-0-34-1, युजवेंद्र चहल: 10-0-63-1.

Leave A Reply

Your email address will not be published.